हाथरस। (आरिफ खान) विद्यालय में सुबह दस बजे दो लोग एक गाड़ी से पहुंचे। उस पर नीली बत्ती व हूटर लगा हुआ था। गाड़ी पर हाथरस का नंबर लिखा था। वह विद्यालयों के अभिलेखों और फोटो खींचने लगे। महिला अध्यापक का पढ़ाते हुए वीडियो भी बनाया। बार-बार पूछने पर टीम ने खुद को बिहार सेवा आयोग जेडी बताया।संविलियन विद्यालय मीतई में नीली बत्ती लगी गाड़ी से कुछ लोग पहुंचे और खुद को बिहार सेवा आयोग का अधिकारी बताते हुए निरीक्षण करने लगे। इस दौरान शिक्षकों ने उनके फोटो खींचे तो वह गाड़ी लेकर भाग लिए। इस संबंध में संविलियन विद्यालय मीतई के प्रधानाध्यापिका मनीषा श्रीवास्तव ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र को पत्र भेजकर पूरे मामले से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सुबह दस बजे दो लोग एक गाड़ी से पहुंचे। उस पर नीली बत्ती व हूटर लगा हुआ था। गाड़ी पर हाथरस का नंबर लिखा था। वह विद्यालयों के अभिलेखों और फोटो खींचने लगे। महिला अध्यापक का पढ़ाते हुए वीडियो भी बनाया। बार-बार पूछने पर टीम ने खुद को बिहार सेवा आयोग जेडी बताया। गाड़ी पर बिहार सर्विस कमीशन भी लिखा हुआ था। इस घटना की सूचना एबीएसए सुल्तान अहमद को दी । एबीएसए सुल्तान अहमद ने बताया कि स्टाफ ने टीम के आने के बारे में जानकारी दी थी। कोई फर्जी लोग थे। जैसे ही स्टाफ ने उनके फोटो लिए तो वह सरक गए। मामले की जानकारी बीएसए को दे दी गई है।
Related Posts
हिन्दी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
गोरखपुर, 18 सितम्बर, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा 14 से 20 सितम्बर, 2024 तक मनाये जा…
शिमला में युवक की हत्या कर शव जलाया, 11 दिन बाद एफआईआर
शिमला, 02 अप्रैल राजधानी शिमला में एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया…
डीएम ने कडाके की सर्दी के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निराश्रित, असहाय व जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाने के पुनः दिए कडे़ निर्देश।
फिरोजाबाद 29 दिसंबर मुशाहिद अली हाशमी।जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने अत्याधिक पड़ रही सर्दी व तापमान में गिरावट के चलते…