गोरखपुर, 31 जुलाई, 2024 : पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में चल रही 71वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष एवं महिला) बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024-25 के तीसरे दिन 31 जुलाई, 2024 को पुरुष वर्ग के टीम चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला उत्तर रेलवे एवं दक्षिण पश्चिम रेलवे के मध्य खेला गया, जिसमें उत्तर रेलवे ने दक्षिण पश्चिम रेलवे को कड़े मुकाबले में 3-1 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। पुरुष एकल के पहले मुकाबले में उत्तर रेलवे के अभिनव ठाकुर ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के डेनियल फरीद को 21-16, 9-21, 21-19 से पराजित किया। पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में उत्तर रेलवे के चिराग सेन ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के सिद्धार्थ ठाकुर को 21-6, 21-15 से शिकस्त दी। पुरुष युगल के मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे के साई प्रतीक एवं शंकर प्रसाद की जोड़ी ने उत्तर रेलवे के आर्यन एवं पंकज की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया। पुरुष एकल के तीसरे मुकाबले में उत्तर रेलवे के प्रतुल जोशी ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के उपेन्द्र चकाली को 21-15, 21-13 से पराजित किया। इस प्रकार, कड़े मुकाबले में 3-1 से पराजित कर उत्तर रेलवे टीम चैम्पियनशिप की विजेता तथा दक्षिण पश्चिम रेलवे टीम उपजेता रही। पुरुष वर्ग के तीसरे एवं चौथे स्थान के लिये हुये मुकाबले में दक्षिण मध्य रेलवे ने मध्य रेलवे को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया तथा मध्य रेलवे को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
महिला वर्ग में टीम चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला पश्चिम मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे के मध्य खेला गया, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे ने उत्तर रेलवे को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। महिला एकल के पहले मुकाबले में पश्चिम मध्य रेलवे की श्रीयांशी परदेशी ने उत्तर रेलवे की अनुरा प्रभु देसाई को 21-13, 21-11 से हराया। महिला युगल के मुकाबले में पश्चिम मध्य रेलवे की भारती पाल एवं श्रीयांशी परदेशी की जोड़ी ने अनुरा प्रभु देसाई एवं कनिका कनवाल की जोड़ी को 21-11, 21-12 से पराजित किया। इस प्रकार, एकतरफा मुकाबले में 2-0 से पराजित कर पश्चिम मध्य रेलवे टीम चैम्पियनशिप की विजेता तथा उत्तर रेलवे टीम उपजेता रही। महिला वर्ग के तीसरे एवं चौथे स्थान के लिये हुये मुकाबले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया तथा दक्षिण मध्य रेलवे को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
इसके पूर्व, 30 जुलाई, 2024 को देर सायं पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे के मध्य खेला गया, जिसमें उत्तर रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 3-1 तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मध्य रेलवे को कड़े मुकाबले में 3-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
कल देर सायं महिला वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे के मध्य खेला गया, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को एकतरफा मुकाबले में 2-0 तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
आज देर सायं बैडमिंटन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं खिलाड़ी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।