ePaper

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों से मुठभेड़ में एक कमांडो की मौत

मणिपुर में कुछ दिनों तक थमी हिंसा एक बार फिर भड़क उठी है। टेंग्नौपाल जिले के शहर मोरेह में बुधवार को सुरक्षा बल के जवान और उग्रवादी आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक कमांडो की गोली लगने से मौत हो गई है। संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने बुधवार की सुबह एसबीआई मोरेह के पास स्थित सुरक्षा बलों की एक चौकी को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने चौकी पर गोलीबारी की और फिर बम फेंके। इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है। इस दौरान उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच करीब एक घंटे तक जमकर गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक कमांडो को गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है। मृतक की पहचान इंफाल पश्चिम जिले के मालोम निवासी वांगखेम सोमरजीत के रूप में हुई है। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया और संदिग्धों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि मणिपुर में फिर हिंसा भड़कने के पीछे दो संदिग्धों की गिरफ्तारी मानी जा रही है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके 48 घंटे के बाद ही कुकी समुदाय से जुड़े संदिग्ध उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला बोल दिया। इससे पहले इंफाल के पश्चिम जिले में मंगलवार की रात को कौट्रुक गांव के स्वयंसेवक और संदिग्ध उग्रवादी भी आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों गुटों में गोलीबारी हुई थी, लेकिन पुलिस के आने के बाद हमलावर फरार हो गए थे।

Instagram
WhatsApp