महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में जबकि झारखंड में दो चरणों में हो रहे हैं. झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से दो गठबंधनों के बीच में है. एक तरफ महायुति गठबंधन है जो कि सत्ता में है. दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी है जो कि विपक्ष की भूमिका है. वहीं, झारखंड में एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए है तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन है. राज्य में गठबंधन की अगुवाई हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा कर रही है. दोनों ही राज्यों में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. महाराष्ट्र में महायुति की बात करें तो इसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी है. बीजेपी 149 सीट पर चुनाव मैदान में है तो सहयोगी शिवसेना 81 और अजित गुट की एनसीपी 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 और शरद पवार गुट की एनसीपी 86 सीटों पर मैदान में है. महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 29 एससी, 25 एसटी के लिए रिजर्व हैं. इन 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र चुनाव में कई चर्चित चेहरे भी मैदान में उतरे हुए हैं. इसमें नागपुर साउथ वेस्ट सीट से बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं. फडणवीस का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल गुडधे से है. फडणवीस की नजर लगातार चौथी बार अपने गढ़ को सुरक्षित करने पर है. वहीं, बारामती में पवार बनाम पवार के बीच लड़ाई है. यहां एक तरह अजित पवार मैदान में है तो दूसरी ओर शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार उनको चुनौती दे रहे हैं. युगेंद्र पवार पहली बार चुनाव मैदान में हैं और उनके ऊपर शरद पवार का हाथ है. वांद्रे पूर्व सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प है. यहां पर जीशान सिद्दीकी और वरुण सरदेसाई आमने-सामने हैं. जीशान सिद्दीकी के पास युवाओं और मुस्लिमों का समर्थन है.जीशान सिद्दीकी का मुकाबला उद्धव ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई हैं. वह साल 2022 में शिवसेना में हुए बंटवारे के बाद से ही उद्धव ठाकरे सेना के साथ बने हुए हैं.वांद्रे ईस्ट में शिवसेना के परंपरागत वोटों में उनकी खासी पहुंच है. हाई प्रोफाइल सीटों में से मुंबई की वर्ली सिटी भी एक है. यहां पर शिंदे सेना के मिलिंद देवड़ा, शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे और मनसे नेता संदीप देशपांडे के बीच मुकाबला है. मिलिंद देवड़ा दक्षिणी मुंबई से पूर्व सांसद हैं. आदित्य ठाकरे ने 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने 89,248 वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी. ठाणे के कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट पर भी मुकाबला काफी हाई-फाई है. यहां पर सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. शिंदे के सामने उनके गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे हैं. शिंदे अक्सर आनंद दिघे को अपना राजनीतिक गुरु बताते हैं. उन्होंने दिघे के जीवन पर बनी फिल्म को भी फाइनेंस किया था. साल 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की बढोतरी हुई है. इस साल 4136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 3239 थी. इन उम्मीदवारों में 2086 निर्दलीय हैं. 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार मैदान में हैं. ये बागी उम्मीदवार महायुति और एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
Related Posts
साइबर ठगी : पार्सल डिलीवरी एक्टिव कोड भेजा, एक साथ दो शातिरों ने 1.05 लाख खाते से निकाले
जोधपुर, 14 दिसम्बर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 में रहने वाले एक युवक से एक साथ दो शातिरों…
विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कैमूरमें झंडी दिखा कर किया रवाना
केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों को पूरी तरह हासिल करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप…
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है
गोरखपुर, 12 फरवरी, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित…