महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होगा. झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को उप चुनाव होंगे. वहीं, नांदेड़ और केदारनाथ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उप चुनाव होंगे. इसके अलावा, 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव होंगे. महाराष्ट्र में वर्तमान में 288 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 सीटें चाहिए. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पास 202 सीटें हैं, जिसमें 102 सीटें भाजपा के पास, 40 एनसीपी और 38 शिवसेना और 22 सीटें अन्य छोटे दलों के पास हैं. वहीं, विपक्ष के पास 75 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस 37 सीटों पर काबिज है, तो वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद गुट) 16-16 सीटों पर काबिज है. छह सीटें अन्य छोटे दलों के हैं. बता दें, 15 सीटें रिक्त हैं. झारखंड में वर्तमान में 81 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए कम से कम किसी भी पार्टी को 41 सीटें जीतनी होंगी. वर्तमान में झारखंड में महागठबंधन सरकार है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारढ़ गठबंधन में जेएमएम के पास 24 सीटें, कांग्रेस के पास 17 तो राजद और सीपीआई (एमएल) के पास एक-एक सीटें हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन के पास 30 विधायकों का समर्थन है. इसमें 25 विधायक भाजपा के पास हैं तो आजसू के पास तीन, जदयू के पास एक विधायक है. विपक्षी गठबंधन के पास एक निर्दलीय का भी समर्थन है. बता दें, विधानसभा की सात सीटें वर्तमान में खाली हैं.
Related Posts
हाथरस में मदद करने पहुंचे जमीयत उलेमा के कार्यकर्ताः मौलाना रमजान कासमी व मौलाना फुरकान नदवी ने मरीजों का हाल जाना
हाथरस।से( आरिफ खान )कि रिपोर्ट जमीअत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी व प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद…
सिडनी टेस्ट : वॉर्नर ने अपनी आखिरी पारी में लगाया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में किया क्लिन स्वीप सिडनी, 6 जनवरी ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड…
मुंबई से कंडला आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
-कंडला हवाईअड्डे पर पुलिस ने विमान की सघन जांच की भुज, 25 अक्टूबर मुंबई से कंडला आ रही स्पाइस जेट…