केंद्र सरकार ने यूपीएससी की लेटरल एंट्री भर्ती पर रोक लगा दी है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से यूपीएससी को लेटर लिखा गया है. बता दें कि लेटरल एंट्री भर्ती को लेकर लतागार सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. केंद्रीय केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की ओर से यूपीएससी चेयरमैन को यह पत्र लिखा गया है. जिसमें उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान ऐसी नियुक्ति पर की गई पहल का भी जिक्र किया है. इस पत्र में कहा गया है कि साल 2005 में वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में पहली बार केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री की सिफारिश की थी. अभी हाल ही में यूपीएससी की ओर से लेटरल एंट्री का भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था जिसकी प्रक्रिया और उसमें आरक्षण को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था. लगातार इस पर सवाल उठने के बाद अब केंद्र सरकार की ओर से लेटर लिखकर संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) से सीधी भर्ती का विज्ञापन रद्द करने को कहा गया है. यूपीएससी में होने वाली लेटरल एंट्री को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सरकार पर सवाल उठाया जा रहा था. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने यूपीएससी में लेटरल एंट्री और उसमें आरक्षण नहीं दिए जाने का विरोध किया था. इसके बाद सरकार में शामिल कई दल भी इसको लेकर अपनी आवाज मुखर करने लगे जिसके बाद अब सरकार ने यूपीएससी से लेटरल एंट्री के विज्ञापन को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.
Related Posts
एसजीबी की नई सीरीज आज से खुली, मार्केट रेट से सस्ता सोना खरीदने का मौका
6,213 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर खरीद सकते हैं सोना नई दिल्ली, 12 फरवरी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम…
संसद में भी टीम इंडिया की गूंज.लोकसभा स्पीकर समेत पूरे सदन ने रोहित एंड कंपनी को दी बधाई.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने…
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के नेतृत्व में युवाओं को मिलेगा उचित प्लेटफार्म:-मोहम्मद फैसल
(पश्चिम बंगाल का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद मोहम्मद फैसल पहुंचे दार्जिलिंग) (दार्जिलिंग) राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पश्चिम बंगाल…