ePaper

रत्नगर्भा कालोनी स्थित एक बन्द मकान से ताला तोडकर हुई चोरी

हाथरस। 01 अगस्त, (आरिफ खान) : मंजू शर्मा पत्नी स्व पवन शर्मा निवासी रत्नगर्भा कालोनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस द्वारा थाना हाथरस गेट पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडकर उनके घर का सामान जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए है । जिसके संबंध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था थाना हाथऱस गेट पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तो  चन्द्र शेखर पुत्र छोटे लाल आर्य व सचिन पुत्र राकेश निवासीगण ऐहन थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । तथा उक्त अभियोग में 01 अभियुक्त गोपाल पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी ऐहन थाना हाथरस जंक्शन द्वारा पूर्व में मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया जा चुका है । इसी क्रम में उक्त अभियोग में प्रकाश मे आये अभियुक्त शौलू ठाकुर उर्फ गौरव सिसौदिया पुत्र संजू उर्फ संजय सिंह निवासी ऐहन थाना हाथरस जंक्शन हाथरस वांछित चल रहा था । जिसके उपरांत पुलिस द्वारा अभियुक्त शौलू ठाकुर उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके फलस्वरूप अभियुक्त शौलू ठाकुर द्वारा दिनांक 24.07.2024  को मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । जिसके उपरांत थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष तलब होकर आये अभियुक्त शौलू ठाकुर को सदर हवालात से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड (पी.सी.आर.) पर लेकर उसकी निशादेही पर रत्नगर्भा कालोनी में बन्द मकान से ताला तोडकर चोरी किये हुए एक जोडी तोडिया व तीन सिक्के सफेद धातु बरामद हुए है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
Instagram
WhatsApp