ePaper

राष्ट्रपति मूर्म बनीं टीचर, नौवीं के बच्चों की ली क्लास, कहा- बर्थडे पर करें ये काम

नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करने पर पर गुरुवार को राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, प्रेसिडेंट्स एस्टेट में नौवीं कक्षा के बच्चों की क्लास ली. उन्होंने बच्चों से कहा कि मैं बहुत दिन से क्लास लेने की सोच रही थी. राष्ट्रपति ने कहा कि मैं बच्चों से जानने और सीखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. इसके बाद बच्चों से एक-एक करके नाम उनके पसंदीदा विषय के बारे में पूछा. कई बच्चों ने डॉक्टर और इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की. इस पर राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर की. राष्ट्रपति ने बच्चों से क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग जैसे पर्यावरण के मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे पूर्वज हैं. इसके बाद बच्चों को एक कहानी भी सुनाई. राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के बारे में भी बात की और छात्रों से अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस तरह जन्मदिन पर केक काटते हैं, उसी तरह एक पेड़ भी लगाना चाहिए.

Instagram
WhatsApp