भारत के प्रमुख फैशन डेस्टिनेशन लाइफस्टाइल ने इस सीजन के लिए अपना एक्सक्लूसिव फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किया है, जो आपके त्योहारों के खास पलों में स्टाइल और सोफिस्टिकेशन का एक नया तड़का लगाएगा। लाइफस्टाइल का नया फेस्टिव कलेक्शन हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आया है। पारंपरिक और फ्यूजन एथनिक वियर की टाइमलेस अपील से लेकर आधुनिक वेस्टर्न स्टाइल्स की ग्लैमर तक, यह कलेक्शन स्टाइल और आकर्षण का शानदार मिश्रण है। इस कलेक्शन में नए डिज़ाइन वाले कुर्ता सेट्स, मॉडर्न सिल्हूट्स, बोल्ड रंग और शानदार पैटर्न्स हैं, जो फेस्टिव फैशन को एक स्टाइलिश टच देते हैं। कलेक्शन के बारे में बात करते हुए, मिस रोहिनी हल्देया, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग, लाइफस्टाइल ने कहा, हमें अपने बहुप्रतीक्षित फेस्टिव कलेक्शन को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो चटक रंगों और समकालीन डिज़ाइन्स का एक शानदार मिश्रण है। यह कलेक्शन फैशन प्रेमियों को स्टाइल में फेस्टिव मैजिक को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। इस कलेक्शन में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, और हम अपने ग्राहकों को इसे इन-स्टोर और ऑनलाइन एक्सप्लोर करने के लिए आमंत्रित करते हैं, ताकि वे त्योहारों के लिए परफेक्ट आउटफिट चुन सकें। इस त्यौहारी सीजन में खरीदार रोमांचक ऑफर का भी आनंद ले सकते हैं। 5000 रुपये की खरीदारी पर 1000 रुपये का वाउचर और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत की तत्काल छूट पाएँ। नए फेस्टिव कलेक्शन में महिलाओं के लिए कई पैटर्न्स और सजीव रंगों से सजे हुए एथनिक वियर ऑप्शन की लंबी रेंज मौजूद है। फ्लोरल और बोटैनिकल्स से प्रेरित पहनने में यह आसान कुर्ते और सेट्स दिन के सेलिब्रेशन्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। पारंपरिक और आधुनिक एस्थेटिक्स को पसंद करने वालों के लिए, यह कलेक्शन समकालीन ब्लॉक-प्रिंट्स, अजरख से प्रेरित पैटर्न्स, और उत्कृष्ट सिल्हूट्स जैसे अनारकली, स्ट्रेट-फिट्स, कुर्ता सेट्स में सजाए गए आकर्षक डिज़ाइन्स पेश करता है, जो त्योहारों के लिए एकदम सही विकल्प हैं। कुर्तों का चयन वाइब्रेंट रंगों और आधुनिक पैटर्न्स एवं जटिल कढ़ाई से सुसज्जित है। ग्लैमर की चाह रखने वालों के लिए चिकनकारी, डिजिटल प्रिंट्स और डे-फेस्टिव कुर्ते बेहतरीन विकल्प हैं। इसके अलावा, जैकेट रेंज फेस्टिव परिधानों को बेहतरीन ढंग से कॉम्प्लीमेंट करती है। आप रिवर्सिबल जैक्वार्ड डिज़ाइन्स, चमकदार सॉलिड रंगों या कढ़ाई वाले पैटर्न्स के साथ अपने स्टेटमेंट लुक में स्टाइलिश अंदाज़ को जोड़ सकते हैं।
Related Posts
सड़कें मेंटेन रहें इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण किया। ग्रामीण…
आंध्र में कानून व्यवस्था पर दिल्ली में जगनमोहन रेड्डी का धरना, अखिलेश यादव भी साथ देने पहुंचे
केंद्रीय बजट 2024-25 में आंध्र प्रदेश को भारी भरकम 15 हजार करोड़ का पैकेज देने की हर तरफ चर्चा है…
अवैध हथियार के साथ जंगल से दो अभियुक्त गिरफ्तार एक देशी एक नाली बंदूक एवं जिंदा कारतूस बरामद
बगहा पुलिस जिला की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्त को एक देशी एक नाली बंदूक एवं एक जिन्दा…