(सिलीगुड़ी)31/01/2024
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के नेता फैसल अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी राज्यों में विकास किया गया है तथा सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है जिसका मैं स्वागत करता हूं। स्वास्थ्य , कृषि, शिक्षा, रोजगार, तथा अल्पसंख्यक योजना के क्षेत्र में अत्यधिक काम हुए हैं खासकर मुस्लिम समुदाय को शिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई तरह की स्कीम अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के द्वारा लागू किए हैं तथा इसका लाभ मुस्लिम समुदाय को मिलता रहा है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तर्ज पर सभी समुदाय को कल्याणकारी योजनाओं का फायदा देश में पहुंचा है। देश के मुसलमान आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भाजपा को मतदान करेंगे क्योंकि देश के मुसलमान आप जागरूक हो चुके हैं।
पूर्व की कांग्रेसी सरकार पर आरोप लगाते हुए फैसल अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश के लोगों के साथ गद्दारी किया है, देश के मुसलमान का वोट लेते रहे लेकिन मुसलमानों को शिक्षित नहीं किया गया, कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक बनाकर मुसलमान को हमेशा धोखा देने का काम किया है। देश के मुसलमान अब शिक्षित और जागरूक हो चुके हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में मुसलमान का एक तरफ वोट भारतीय जनता पार्टी को जरूर मिलेगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राहुल की भारत जोरो न्याय यात्रा सिर्फ ढकोसला है राहुल गांधी को राजनीतिक करने की समझ ही नहीं है यह देश की जनता भी जानती है। राहुल गांधी की यात्रा जहां भी जाती है वहां कांग्रेस की कारा हार होती है देश की जनता देख रही है राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं लेकिन जब राहुल गांधी में कोई समझ ही नहीं है तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रहें।