ePaper

वाराणसी में 2 मकान ढहने से हड़कंप; रेस्क्यू ऑपरेशन करके बचाए गए 8 लोग, 1 की मौत

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास में दो मकान ढह गए. इसमें 9 लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही थी. जिनमें से 8 लोगों को मलबे के बाहार निकाल लिया गया है. वहीं इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वाराणसी के चौक थानाक्षेत्र के खोया गली चौराहे पर स्थित दोनों मकान 70 साल से ज्यादा पुराने थे. वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है. इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले गेट नंबर चार को बंद कर दिया गया है. वहीं, दर्शनार्थियों को  गेट नंबर एक और दो से प्रवेश दिया जा रहा है .वाराणसी में हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वाराणसी प्रशासन ने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है. प्रशासन का कहना है कि वे इस स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और हर संभव मदद की जा रही है. इस घटना के बाद एक बार फिर पुराने मकानों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पुराने मकानों की समय-समय पर जांच करानी चाहिए और यदि जरूरी हो तो उन्हें मजबूत बनाया जाना चाहिए. ये घटना हमें याद दिलाती है कि घरों और इमारतों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही, हमें प्रशासन से भी अपेक्षा करनी चाहिए कि वे पुराने मकानों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं. वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया, ‘रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग समाप्ति की ओर है. परिवार के कुल 9 सदस्य यहां पर फंस गए थे. सभी को निकाल लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. एक महिला कांस्टेबल यहां घायल हुई थीं जिन्हें भी अस्पताल भेज दिया गया है. हमारे सभी बलों की मदद से इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. एक महिला की मौत की खबर सामने आई है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि सभी लोगों को निकाला जा चुका है. इस समय हमारा पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों के इलाज पर है.’

Instagram
WhatsApp