ePaper

विकासखंड हसायन के गांव रति का नगला के ग्रामीणों ने प्रस्तावित चकबंदी प्रक्रिया के खिलाफ बुधवार को गांव के सचिवालय पर चकवदी का किया विरोध

 हाथरस  (आरिफ खान)
विकासखंड हसायन क्षेत्र के गांव रति का नगला के ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी प्रक्रिया से आपस में काश्तकारों का एक दूसरे से विरोध हो जाता है। लोग मुकदमों में उलझ जाते हैं। इसलिए कोई भी ग्रामीण चकबंदी कराना नहीं चाहता है आप को बतादे की जनपद हाथरस के विकासखंड हसायन के ग्राम पचायत कलूपुरा के गांव रति के  नगला के मिनी सचिवालय मे हजारों ग्रामीण एकत्रित हुई जिसमे चकवदी के आला अधिकारी भी पहोचे खुली मीटिंग के दौरान पूर्व प्रधान सहित बर्तमान प्रधान ने चकवंदी को लेकर ग्रामीणों को कहाँ लेकिन ग्रामीणों ने चकवदी का हाथ खड़े कर विरोध किया ग्रामीणों ने कहाँ की हम लोग चकवंदी नहीं चाहते है गांव के ही सुरेश पूर्व प्रधान ने कहाँ की हमारा गांव चकवंदी प्रक्रिया मे है गांव के लोग चकवंदी नहीं चाहते चकवंदी से चक इधर उधर होने पर आपस मे विवाद पैदा होता है कास्तकार मुकदमो मे उलझकर सालो साल आपस मे लड़ते रहते है इसलिए गांव की चकबंदी प्रक्रिया नहीं चाहते है हम सब गांव के लोग इस चकबंदी का विरोध करते चकबंदी को रोकने के लिए हम ने सम्वधित अधिकारियो को तमाम प्रार्थना पत्र दिये है लेकिन अभी तक कोई संतुष्टि जनक कार्यवाही नहीं हुई है खुली मीटिंग मे आये चकबंदी अधिकारियो ने चकबदी को रुकबाने के लिए लेटर देकर चकबंदी का विरोध किया
Instagram
WhatsApp