ePaper

वित्त वर्ष 2025 में रियल GDP 6.5 से 7 फीसदी रहने का अनुमान, निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

आज, से संसद का हंगामेदार बजट सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र के दौरान विपक्ष ने ‘नीट’ पेपर लीक, नेम प्लेट विवाद और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया. मंगलवार यानी 23 जुलाई को लगातार सातवीं बार आम बजट पेशकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इतिहास रचेंगी. मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को खत्म होगा.NEET मुद्दे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा एलओपी राहुल गांधी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जवाब देना चाहिए था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और पीएम मोदी के बारे में बात की, लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि वह इस पर क्या कर रहे हैं. NEET एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. युवाओं के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है. हमने हमेशा संसद में चर्चा की मांग की है लेकिन सरकार को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे.’सोमवार को संसद में तीखी नोकझोंक हुई जब कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET एग्जाम 2024 में कथित लीक को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधा. गांधी ने भारतीय परीक्षा प्रणाली की अखंडता पर चिंता व्यक्त की और दावा किया कि लाखों छात्र इसे धोखाधड़ी मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष की भी यही भावना है.’कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘यह पूरे देश के लिए स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में न केवल एनईईटी में बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में एक बहुत गंभीर समस्या है. मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. मुझे नहीं लगता कि हर कोई यहां जो कुछ हो रहा है उसके मूल सिद्धांतों को समझता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी बार पहला बजट पेश करेगी. मैं गारंटी दे रहा हूं देश की जनता और हमारा मिशन इसे जमीन पर उतारना है. यह बजट अमृत काल के लिए महत्वपूर्ण बजट है. आज का बजट हमारे कार्यकाल के अगले 5 वर्षों की दिशा तय करेगा ‘विकसित भारत’ का.

Instagram
WhatsApp