हाथरस से (आरिफ खान )
आरोप है कि 28 अगस्त को ओम कुमारी को ससुरालियों ने जमकर पीटा और फिर गला घोंटकर उसे फंदे पर लटका दिया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला सड़क में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव पैंतखेड़ा निवासी ओमकुमारी (30) की शादी नगला सड़क निवासी योगेंद्र के साथ हुई थी, जबकि उनकी बहन कृष्णा की शादी उनके देवर अजय के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही अजय ने कृष्णा को घर से निकाल दिया था और वह अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि 28 अगस्त को ओम कुमारी को ससुरालियों ने जमकर पीटा और फिर गला घोंटकर उसे फंदे पर लटकाए दिया। सूचना मिलने पर ओम कुमारी के भाई संतोष और अन्य परिवार के सदस्य नगला सड़क पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में उनको आगरा रेफर कर दिया गया। इस मामले में मायके पक्ष ने जेठ, जेठानी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।