गोरखपुर 19 जुलाई, 2024: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05919/05920 न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचलन न्यू तिनसुकिया से 22 जुलाई से 12 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा भगत की कोठी से से 26 जुलाई से 16 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत चलाई जायेगी।
05919 न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी साप्ताहिक विषेष गाड़ी 22 जुलाई से 12 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को न्यू तिनसुकिया से 12.45 बजे प्रस्थान कर सिमालगुड़ी से 14.18 बजे, मरियानी से 16.35 बजे, फरकटिंग से 16.52 बजे, दीमापुर से 18.10 बजे, दीफू से 18.48 बजे, लामडिंग से 20.10 बजे, होजई से 21.07 बजे, चापरमुख से 21.47 बजे, जागीरोड से 22.22 बजे, गुवाहाटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन कामाख्या से 00.07 बजे, रंगिया जं. से 01.40 बजे, बारपेटा रोड से 02.40 बजे, न्यू बोंगाईंगांव से 03.55 बजे, फकीराग्राम जं. से 04.37 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 05.25 बजे, न्यू कूच बिहार 05.50 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 09.10 बजे, अलुआबारी रोड से 09.57 बजे, किषनगंज से 10.27 बजे,, बरसोई जं. से 11.26 बजे, आजमनगर रोड से 11.42 बजे, कटिहार जं0 से 13.05 बजे, नवगछिया से 13.52 बजे, खगड़िया जं. से 15.02 बजे, बेगूसराय से 15.47 बजे, बरौनी जं. से 16.30 बजे, हाजीपुर से 18.25 बजे, सोनपुर से 18.37 बजे, छपरा से 21.25 बजे, सीवान से 22.20 बजे, देवरिया सदर से 23.17 बजे, तीसरे दिन गोरखपुर से 00.45 बजे, बस्ती से 01.49 बजे, गोण्डा से 03.15 बजे, बाराबंकी से 04.54 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 06.05 बजे, हरदोई से 07.39 बजे, शाहजहाँपुर से 08.36 बजे, बरेली से 09.34 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे, हापुड़ से 12.29 बजे, गाजियाबाद से 13.17 बजे, दिल्ली 14.15 बजे, दिल्ली किषनगंज से 14.32 बजे, शकूरबस्ती से 14.49 बजे, बहादुरगढ़ से 15.06 बजे, रोहतक से 15.52 बजे, जिन्द से 16.34 बजे, नरवाना जं. से 17.02 बजे, टोहाना से 17.22 बजे, जाखल जं. से 17.39 बजे, बरेटा से 17.54 बजे, बुधलाडा से 18.12 बजे, मानसा से 18.27 बजे, मौड़ से 18.47 बजे, बठिण्डा जं. 20.00 बजे, मण्डीडबवाली से 20.35 बजे, संगारिया से 21.01 बजे, हनुमानगढ़ जं. 21.40 बजे, पीलीबंगा से 22.03 बजे, सूरतगढ़ से 22.40 बजे, महाजन से 23.29 बजे, चैथे दिन लूनकरनसर से 00.03 बजे, लालगढ़ 01.05 बजे, बीकानेर से 02.05 बजे, नोखा से 03.14 बजे, नागौर से 03.56 बजे, मेड़ता रोड से 04.45 बजे तथा जोधपुर से 06.45 बजे छूटकर भगत की कोठी 07.15 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05920 भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक विषेष गाड़ी 26 जुलाई से 16 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी 05.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर से 05.50 बजे, मेड़ता रोड से 07.10 बजे, नागौर से 08.05 बजे, नोखा से 09.02 बजे, बीकानेर से 20.10 बजे, लालगढ़ से 10.32 बजे, लूनकरनसर से 11.37 बजे, महाजन से 12.08 बजे, सूरतगढ़ जं. 13.50 बजे, पीलीबंगा से 14.15 बजे, हनुमानगढ़ से 14.45 बजे, संगारिया से 15.11 बजे, मण्डीडबवाली से 15.55 बजे, बठिण्डा से 18.25 बजे, मौड़ से 18.54 बजे मानसा से 19.12 बजे, बुधलाडा से 19.30 बजे, बरेटा से 19.48 बजे, जाखल से 20.25 बजे, टोहाना से 20.40 बजे, नरवाना जं. से 21.07 बजे, जींद से से 21.52 बजे, रोहतक जं. से 22.42 बजे, बहादुरगढ़ से 23.15 बजे, शकूरबस्ती से 23.37 बजे, दिल्ली किशनगंज से 23.47 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं. से 00.30 बजे, गाजियाबाद से 01.17 बजे, हापुड़ से 01.57 बजे, मुरादाबाद से 03.40 बजे, बरेली से 05.03 बजे, शाहजहाँपुर से 06.14 बजे, हरदोई से 07.10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 09.35 बजे, बाराबंकी से 10.35 बजे, गोण्डा से 12.30 बजे, बस्ती से 13.43 बजे, गोरखपुर से 15.30 बजे, देवरिया सदर से 16.45 बजे, सीवान से 18.05 बजे, छपरा से 19.20 बजे, सोनपुर से 21.02 बजे, हाजीपुर से 21.17 बजे, तीसरे दिन बरौनी जं0 से 00.15 बजे, बेगूसराय से 00.35 बजे, खगड़िया से 01.22 बजे, नवगछिया से 02.20 बजे, कटिहार जं0 से 04.20 बजे, आजमनगर रोड से 05.22 बजे, बरसोई से 06.05 बजे, किषनगंज से 07.00 बजे, अलुआबारी रोड से 07.25 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 09.10 बजे, न्यू कूचबिहार से 11.05 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 11.25 बजे, फकीराग्राम 12.11 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 13.40 बजे, बरपेटा रोड से 14.20 बजे, रंगिया जं. से 15.30 बजे, कामाख्या से 17.30 बजे, गुवाहाटी से 18.10 बजे, जागीरोड से 19.05 बजे, चापरमुख जं0 से 19.35 बजे, होजई से 20.12 बजे, लमडिंग से 21.20 बजे, दीफू से 21.56 बजे, दीमापुर से 22.42 बजे, चैथे दिन फरकटिंग जं0 से 00.50 बजे, मरियानी जं0 से 01.45 बजे तथा सिमालगुड़ी जं0 से 02.33 बजे छूटकर न्यू तिनसुकिया 04.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।