हाथरस। (आरिफ खान) : क्षेत्र के अंतर्गत जहां पर झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है अनभिज्ञ झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाता है सही उपचार न करके उल्टी सीधी दवाइयां देकर लोगों की जिंदगी का मौत का दावत दिया जाता है। वही आसपास गली मोहल्लों में अवैध क्लिनिक संचालित है यहां पर लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाता है आखिर वह खुलेआम चल रहे अवैध क्लिनिक अवैध क्लिनिक के आड़ में करता है अजब गजब कारनामा पीड़ित महिलाओं का भी करता है शोषण गर्भवती महिलाओं का करवाता है गर्भपात क्लीनिक के आड़ में होता है बड़ा खेल कमरे में कैद हुई कुछ तस्वीरें ऐसा मैं नहीं कहे रहा हूं वही के कुछ स्थानीय लोगों का है आरोप स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने आंख में बंधी पट्टी कुंभकरण की नींद में सो रहे स्वास्थ्य विभाग के आल्हा अधिकारी अवैध क्लिनिक संचालकों को क्लीनिक चलाने के लिए दी गयी छूट अवैध क्लिनिक संचालकों पर मेहरबान हुए आल्हा अधिकारी।
शहर के आसपास झोलाछाप की भरमार, आखिर किसके इशारे पर चालू है यह मौत का कारोबार
