संभल 1 दिसम्बर सदफ खान।
संभल में जो भी कुछ भी हुआ उसकी जिम्मेदार सरकार और प्रशासन है ।यह घटना दोनों ने मिलकर कराई है ,यह आप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर लगाएं। उनका कहना था कि उपचुनाव में हुई गड़बड़ियों पर पर्दा डालने के लिए ऐसा किया गया है ।उन्होंने कहा कि संभल में दोबारा सर्वे करने की क्या जरूरत थी ।पहली बार जब सर्वे हुआ था ,तो वहां के लोगों ने पूरा सपोर्ट किया था। सब शांतिप्रिय रहा था ,लेकिन दोबारा सर्वे करने के लिए टीम भेज दी गई ।उनके साथ में भाजपा के कार्यकर्ता भी गए ।यही कारण है कि वहां का माहौल बिगड़ गया, वह शनिवार को अलीगढ़ के दौरे पर थे।
इतनी फोर्स पहले रहती तो ना बिगड़ता माहौल।
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार ने संभल में इतनी फोर्स लगाई है। अगर यही फोर्स और प्रबंध पहले लगाए होते ।तो माहौल खराब नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम और आप दवाव में बोल सकते हैं। लेकिन कैमरे और सीसीटीवी छूट नहीं बोलेंगे।
संभल की घटना के सीसीटीवी वायरल हो रहे हैं। इसमें साफ दिखाई दे रहा है ,कि वहां पुलिस और प्रशासन ने क्या किया है। वहां के सांसद पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया ।जिससे लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटक जाए। लोग चुनाव में हुई धांधली को भूल जाए और कोई भी इस मुद्दे पर बात ना करें।