ePaper

सभी सुरक्षित, जांच जारी है कानपुर रेल हादसे पर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार सुबह 2:30 बजे एक ट्रेन हादसा हो गया. कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में सभी सुरक्षित हैं. इस मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा, साबरमती एकस्प्रेस का इंजन पटरी पर किसी चीज से टकरा कर डिरेल हो गया था. हादसे की जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने कहा, साबरमती एक्सप्रेस जोकि वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी उसका इंजन सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराकर पटरी से उतर गई. उन्होंने बताया ट्रेन पर टकराने के निशान देखे गए हैं, और सबूत सुरक्षित रखे गए हैं. साथ ही अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इंटेलिजेंस ब्यूरो और उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही रेल मंत्री ने बताया कि यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई, यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था कर दी गई है. इस हादसे में ट्रेन के 22 डिब्बे डिरेल हुए हैं. जिस समय यह हादसा हुआ देर रात का समय था और सभी यात्री सोए हुए थे और जैसे ही यह हादसा हुआ लोग घबरा गए और डर गए. हादसे के बाद रेलवे अधिकारी फौरन घटनास्थल पर आ गए और यात्रियों को अहमदाबाद पहुंचाने के लिए उन के लिए बस मंगवाई गई और फिर दूसरे स्टेशन से उन्हें अहमदाबाद की ट्रेन में बैठाया गया. हालांकि, सब सुरक्षित है और लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए.

Instagram
WhatsApp