गोरखपुर, 24 जून, 2024: अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंड़ल पर कासगंज-मथुरा रेल खण्ड़ पर स्थित हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन को रु. 2.62 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन से होकर सवारी एव मेल/एक्सपे्रस सहित कुल 40 गाड़ियां संचालित हो रही है तथा यहाँ से लगभग 3400 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है।अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में स्टेशन भवन, फसाड लाइटिंग को सुदृढ़ करना, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, प्लेटफार्मो का उच्चीकरण एवं विस्तार,यातायात संचालन क्षेत्र एवं पार्किंग क्षेत्र का विकास, यात्री प्रतीक्षालयों में वी.आइ.पी. लाॅउन्ज, प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के उन्नयन कार्य, आधुनिक प्रसाधन व टाॅयलेट ब्लाॅक का प्रावधान, यात्रियों के सुविधा हेतु कोच गाइडेंस प्रणाली एवं स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज सहित सभी निर्माण कार्य पूरा कर हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। उपरोक्त कार्यो के पूर्ण हो जाने पर हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं उपयोगकत्र्ताओं को जहाँ एक ओर उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा वही दूसरी ओर रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति मिलेगी।
हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है
