पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को सांसद के रूप में शपथ ले ली. इस अवसर पर प्रियंका का पूरा परिवार भी सदन में मौजूद रहा. मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के अलावा पति रॉबर्ट, उनके बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा भी संसद भवन में मौजूद थे. क्रीम कलर की साड़ी पहने संसद भवन पहुंचीं प्रियंका गांधी ने सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सांसद के रूप में शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण के दौरान प्रियंका ने हाथ में संविधान की कॉपी ले रखा था और वह उसे हवा में दिखा रही थीं. उन्होंने हिंदी भाषा में शपथ ली. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा भी संसद भवन पहुंचे. प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सांसद भवन आईं. मां सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, रॉबर्ट की मां, दोनों बच्चे, मल्लिकार्जुन खरगे और रंजीत रंजन समेत कई कांग्रेसी सांसद भी सांसद गैलरी में बैठे हुए थे. शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. फिर प्रियंका ने विपक्ष में पहली पंक्ति में बैठे नेताओं की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया. सदन में नेता प्रतिपक्ष और उनके भाई राहुल गांधी ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. शपथ लेने के बाद प्रियंका विपक्षी सांसदों के लिए बने आसन की चौथी पंक्ति में गईं और वहां पर बैठ गईं. जबकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहली पंक्ति पर बैठे हुए थे. हालांकि प्रियंका गांधी की संसदीय यात्रा हंगामे से शुरू हुई. शपथ ग्रहण खत्म होने के बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने कार्यवाही 12 बजे के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले प्रियंका ने जैसे ही लोकसभा में प्रवेश किया तो कांग्रेस के सांसदों ने उन्हें घेर लिया और लोग फोटो और सेल्फी लेने लग गए. इस बीच मीसा भारती, दीपेंदर हुड्डा और शशि थरूर समेत कई सांसदों ने उनसे मुलाकात की. शपथ के बाद प्रियंका ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी का अभिवादन किया, गैलरी में बैठे सोनिया गांधी और सास का भी अभिवादन किया. प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी थीं. वह केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर पिछले हफ्ते खत्म हुए उपचुनाव में निचले सदन की सदस्य निर्वाचित हुईं. उन्होंने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिस की है. प्रियंका के अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस नेता रवींद्र बसंतराव चव्हाण ने भी आज सदन की सदस्यता की शपथ ली. चव्हाण ने मराठी भाषा में शपथ ली. देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब संसद में गांधी-नेहरू परिवार के 3 सदस्य दिखाई देंगे. प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं जबकि उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सांसद हैं. प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनी हैं. प्रियंका गांधी 5 साल पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सक्रिय राजनीति में उतरी थीं, तब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था. तब से वह पार्टी महासचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.
Related Posts
इमारत शरिया बिहार उड़ीसा झारखंड एक, इसमें कोई विभाजन नहीं: मौलाना शमशाद
इमारत शरिया कोई संगठन नही, यह एक फिक्र है: मुफ्ती वसी रांची: इमारत शरिया बिहार उड़ीसा झारखंड एक, इसमें कोई…
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अब शामिल होंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव
कांग्रेस व सपा के बीच बढ़ती दूरियां बुधवार को अचानक खत्म हो गईं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व प्रदेश…
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह की अध्यक्षता मे सीएमओ ऑफिस मे संगोष्ठी कराया गया
हाथरस 31 मई आरिफ खान। विश्व तंबाकू निषेध दिवस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह की अध्यक्षता मे सीएमओ ऑफिस…