प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को चेन्नई के ‘लॉटरी किंग’ कहे जाने वाले सैंटियागो मार्टिन के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में ये रेड की है। बता दें कि लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन ने चुनावी बॉन्ड योजना के जरिए राजनीतिक दलों को 1,300 करोड़ रुपये से भी चंदा दिया था। हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट ने ईडी को मार्टिन के खिलाफ जांच आगे बढ़ाने की अनुमति दी थी। इसके बाद ईडी ने गुरुवार को उसके ठिकानों पर रेड की। तमिलनाडु पुलिस ने कुछ ही समय पहले लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन और कुछ लोगों के खिलाफ केस को बंद करने का फैसला किया था। निचली अदालत ने पुलिस की इस को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, मद्रास हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को मार्टिन के खिलाफ जांच आगे बढ़ाने की अमुनति दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को ईडी द्वारा चेन्नई और कुछ अन्य स्थानों पर मार्टिन से संबंधित परिसरों पर रेड की गई है। बीते साल केंद्रीय एजेंसी ने सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। मार्टिन पर केरल में राज्य लॉटरी की धोखाधड़ी से बिक्री करके सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपये से अधिक के कथित नुकसान से जुड़े एक मामले में कार्रवाई की गई थी। इस मामले में मार्टिन की 457 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। आपको बता दें कि सिक्किम लॉटरी की मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर मार्टिन की कंपनी ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ है। तमिलनाडु में ‘लॉटरी किंग’ के रूप में पहचान रखने वाले सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ ईडी द्वारा साल 2019 से ही जांच जारी है। मार्टिन मुख्य रूप से तब चर्चा में आया था जब ये बात पता लगी थी कि साल 2019 और 2024 के बीच उसकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा के चुनावी बॉन्ड की खरीद की थी
Related Posts
दिव्यांगजनों के कौशल को समय से पहचानने की है जरूरत : योगी आदित्यनाथ
विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में दिव्यांगजनों के लिए की जा रही हर व्यवस्था लखनऊ, 03 दिसम्बर …
ग्रीष्म ऋतु 2024 में रिकॉर्ड संख्या में अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर रही है भारतीय रेल
गोरखपुर, 19 अप्रैल, 2024: यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में अपेक्षित वृद्धि को…
प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने IIIT रांची के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला
प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने 16 मई 2024 को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची के निदेशक के रूप में कार्यभार…