अगर आप ट्रेनों से सफर करते हैं तो महीनों पहले टिकट बुक करा लेते होंगे. टिकट का विंडो खुलने का बेसब्री से इंतजार होता है. अब तक भारतीय रेलवे में 120 दिन पहले भी टिकट बुक कराने का नियम है. अगर आप 120 दिन वाले नियम के चक्कर में रहेंगे तो आप ट्रेन टिकट से वंचित रह जाएंगे. क्योंकि यह मगर अब यह इतिहास की बात हो गई. ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अब ट्रेनों में चार महीने पहले टिकट बूक करने का नियम बदल गया है. अब आप केवल 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं. रेलवे मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके मुताबिक, अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है. पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, मगर अब 60 (यात्रा की तिथी को छोड़कर) हो गई है. भारतीय रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अब 120 नहीं, बल्कि केवल 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे. भारतीय रेलवे ने ARP यानी एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 2 महीने कर दिया है. भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे. इस नए आदेश से विदेशी यात्रियों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही जिन गाड़ियों का एआरपी पहले ही कम है, उन पर भी इसका असर नहीं होगा. ऐसी गाड़ियों में गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Related Posts
पारस अस्पताल ने साइक्लोथॉन का किया आयोजन
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चलाई साइकिल स्वस्थ जीवन जीने के लिए लोगों को किया प्रेरित रांची: वर्ल्ड…
शिकायत एवं सुझाव बूथ का आयोजन किया गया
गोरखपुर, 01 नवम्बर, 2024: भारतीय रेल पर 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2024 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024…
हेमंत सोरेन पर ईडी के कार्रवाई के खिलाफ जेएमएम का फूटा गुस्सा
रांची: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई से झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई…