ePaper

71वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष एवं महिला) बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024-25 का शुभारम्भ

गोरखपुर, 29 जुलाई, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में 29 जुलाई से 02 अगस्त, 2024 तक आयोजित 71वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष एवं महिला) बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024-25 का शुभारम्भ 29 जुलाई, 2024 को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा श्री अभय कुमार गुप्ता ने किया। इसके पूर्व, मुख्य अतिथि ने चैम्पियनशिप खेलने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष/नरसा श्री अभय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाइयों, मेजबान पूर्वाेत्तर रेलवे सहित भारतीय रेल की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को आयोजित कराने के लिये नरसा के सदस्यों ने बैडमिंटन हाॅल के रेनोवेशन हेतु कड़ी मेहनत की है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस चैम्पियनशिप का आयोजन करना पूर्वोत्तर रेलवे के लिये गर्व का विषय है। अध्यक्ष/नरसा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिये प्रोत्साहित किया। इसके उपरान्त श्री गुप्ता ने चैम्पियनशिप के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की।
इसके पूर्व, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे को 24 वर्षों बाद बैडमिंटन चैम्पियनशिप आयोजित करने का अवसर मिला है। इस चैम्पियनशिप के बेहतर आयोजन से बैडमिंटन खेल के लिये एक अच्छा संदेश जायेगा। उन्होंने कहा कि इस चैम्पियनशिप में जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनका चयन भारतीय रेल की टीम के लिये होगा। श्री सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ी चैम्पियनशिप में खेल भावना के साथ उच्च स्तरीय बैडमिंटन खेल का प्रदर्शन करेंगे।
उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में मेजबान पूर्वाेत्तर रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों के बीच खेला गया, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। पुरुष एकल के पहले मुकाबले में पूर्वाेत्तर रेलवे के आयुष राज गुप्ता ने पूर्व मध्य रेलवे के जिशन अली को 21-9, 21-7 से पराजित किया। पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में पूर्वाेत्तर रेलवे के राहुल कुमार साहा ने पूर्व मध्य रेलवे के राजेश कुमार को 21-11, 21-9 से शिकस्त दी। पुरुष युगल के मुकाबले में पूर्वाेत्तर रेलवे के आयुष राज गुप्ता एवं सी.बी. त्रिपाठी की जोड़ी ने पूर्व मध्य रेलवे के अनुशिल सुन्दरम एवं उज्ज्वल प्रकाश की जोड़ी को 21-9, 21-16 से पराजित कर पूर्वोत्तर को 3-0 से विजयी बनाया।
आज खेले गये अन्य मैचों के पुरुष वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 3-2, रेलवे बोर्ड ने पटियाला रेल इंजन कारखाना (पी.एल.डब्ल्यू.) को 3-1, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे को 3-1, पश्चिम रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) को 3-0, दक्षिण मध्य रेलवे ने अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आर.डी.एस.ओ.) को 3-0, दक्षिण पूर्व रेलवे ने पूर्व तटीय रेलवे को 3-0 एवं उत्तर रेलवे ने पूर्व रेलवे को 3-0 से हराया। इसी प्रकार, महिला वर्ग में मध्य रेलवे ने आर.पी.एफ. को 2-0 एवं पश्चिम मध्य रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे को 2-0 से हराया। आज देर सायं पुरुष एवं महिला वर्ग के मैच खेले जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबन्धक/यांत्रिक कारखाना श्री धर्मेश कुमार खरे, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ रेल अधिकारी, खिलाड़ी सहित भारी संख्या में बैडमिंटन प्रेमी उपस्थित थे।
इस चैम्पियनशिप में विभिन्न क्षेत्रीय रेलों एवं उत्पादन इकाइयों से पुरुष वर्ग में गत विजेता दक्षिण पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आर.डी.एस.ओ.), पटियाला रेल इंजन कारखाना (पी.एल.डब्ल्यू.), केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (सी.ओ.आर.ई.), रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.), रेलवे बोर्ड एवं मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे सहित 20 टीमें तथा महिला वर्ग में गत विजेता उत्तर रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) एवं मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे सहित 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
Instagram
WhatsApp