आज दिनांक 16 जून 2024 (रविवार) को डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज इंडोर स्टेडियम में इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन के तात्वाधान मे 18वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता -2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब मालीघाट, झांपहा, सोनपुर, नरकटियागंज समेत रास वर्ल्ड के विभिन्न क्लबों के लगभग 200 से ज्यादा कराटे खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिसमें की 160 खिलाड़ी पास हुऐ। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता में सफल सभी खिलाड़ियो को “इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के चेयरमैन, सिहान ई॰ राहुल श्रीवास्तव के द्वारा बेल्ट बांधकर प्रमोशन दिया गया। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में टॉप करने वाले खिलाड़ी हिमांशु राज को गोल्ड मेडल के साथ ब्लैक बेल्ट में प्रमोशन दिया गया।, सावी सिंह को सिल्वर मेडल के साथ आँरेंज बेल्ट व पूजा कुमारी को ब्रांज मेडल के साथ ब्राऊन बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। इस परीक्षा मे बतौर मुख्य परिक्षक सारण जिले से सेंडाई सुनील कुमार, पश्चिम चंपारण जिले से सेंडाई आशिफ अनवर, मुजफ्फरपुर जिले से सेंडाई सूरज पंडित, सेंशाई प्रियंका सिंह व इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव, सेंडाई शिल्पी सोनम के देखरेख में परीक्षा संपन्न हुआ।
सेंडाई शिल्पी सोनम
सचिव, इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन