ePaper

ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, विराट कोहली ने खेली 84 रनों की पारी

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बदलाव ले लिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाया था. जवाब में भारत ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल 34 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक पांड्या ने 28, अक्षर पटेल ने 27 और रोहित शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया. अब 9 मार्च को भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलेगा. अब टूर्नामेंट का फाइनल मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में ही खेला जाएगा. हालांकि फाइनल में किसके साथ टीम इंडिया की भिड़ंत होगी इसका फैसला 5 मार्च को साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद होगा.

Instagram
WhatsApp