कानपुर, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट में वर्षा का कहर जारी है और शनिवार को दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया। बांग्लादेश कल के 3 विकेट खोकर 107 रन से अपनी पारी आगे शुरू नहीं कर पाया है। दूसरे टेस्ट में पहले तीनों दिन बारिश होने की भविष्यवाणी की गयी थी। शुक्रवार को पहले दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके गए थे जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बनाये थे। गुरुवार रात हुई बारिश के कारण मैदान गीला होने से पहले दिन सुबह के सत्र का खेल कुछ देरी के साथ शुरू हुआ। हालांकि, पहले सत्र में बारिश तो नहीं हुई लेकिन बांग्लादेश की टीम ने इस सत्र में दो विकेट गंवाए। दूसरा सत्र भी थोड़ी देरी से शुरू हुआ, इस बीच ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर तीसरा विकेट निकाला। लेकिन इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया। मैच अधिकारियों ने बारिश न रूकने के संभावना को देखते हुए दिन का खेल समाप्त करने का फैसला किया। मैच के दूसरे दिन शनिवार को खेल आधा घंटा पहले शुरू करने का फैसला किया गया। सुबह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता 9वें ओवर में दिलाई, जब उन्होंने जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा दिया। जाकिर हसन ने 24 गेंदों का सामना किया लेकिन खाता नहीं खोल पाए। आकाश दीप ने शादमान इस्लाम को एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शादमान ने 36 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए। दो विकेट 29 रन पर गिर जाने के बाद मोमिनुल हक और कप्तान शांतो ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की और लंच तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। लंच के बाद अश्विन ने नजमुल शांतो को एलबीडब्ल्यू कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। शांतो ने 57 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। बारिश के कारण जब पहले दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब मोमिनुल हक 81 गेंदों में 7 चौके के सहारे 40 रन और मुशफिकुर रहीम 13 गेंदों में 6 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की तरफ से आकाश दीप ने 34 रन पर 2 विकेट और अश्विन ने 22 रन पर 1 विकेट लिया है।
Related Posts
मुम्बई सिटी एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के बीच होगा हैवीवेट मुकाबला
मुंबई, 20 दिसंबर मोहन बागान सुपर जायंट की टीम बुधवार शाम अपने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 मैच के लिए…
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मोहन बागान सुपर जाइंट से भिड़ेगी पंजाब एफसी
नई दिल्ली, 5 अप्रैल: पंजाब एफसी (पीएफसी) कल मोहन बागान सुपर जाइंट से भिड़ेगी और इंडियन सुपर लीग 2023-24 सीज़न में…
नेपाल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में रोहन पुरस्कृत।
किशनगंज 19 मई (आफताब आलम) होटल बटवाल, क्राउन प्लाजा, नेपाल में कर्नल उजीर सिंह थापा मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय बिलो-2000 शतरंज प्रतियोगिता…