सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नए और विस्फोटक अवतार में नजर आ रही टीम इंडिया ने एक और मोर्चा जीत लिया है. श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को भी धूल चटा दी है. जोहानिसबर्ग में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा के रिकॉर्डतोड़ शतक के दम पर साउथ अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 4 मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. संजू और तिलक ने इस सीरीज में दूसरी बार शतक जमाए लेकिन पहली बार एक ही पारी में शतक जमाने का रिकॉर्ड भी बना दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 3 ओवर के अंदर ही साउथ अफ्रीका की हार तय कर दी थी. इस सीरीज में कप्तान सूर्या ने पहली बार टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पिछले लगातार 2 मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे संजू सैमसन फिर पहले ही ओवर में 0 पर आउट होने से बचे जब उनका कैच स्लिप फील्डर के करीब से गुजर गया. वहीं इसी ओवर में दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा को स्लिप में ही जीवनदान मिल गया, जब उनका आसान कैच छूट गया. इसके बाद भी कई कैच साउथ अफ्रीका ने छोड़े और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 283 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया. संजू और अभिषेक (36) ने 5.5 ओवर के अंदर ही 73 रन की विस्फोटक साझेदारी कर टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई. अभिषेक के आउट होने के बाद एक बार फिर तिलक वर्मा की तीसरे नंबर पर एंट्री हुई. पिछले मैच में इसी नंबर पर आकर उन्होंने करियर का पहला शतक लगाया था. तिलक (120 नाबाद) ने उसी फॉर्म को यहां भी जारी रखा और संजू (109 नाबाद) के साथ मिलकर हर एक साउथ अफ्रीकी गेंदबाज की जमकर धुलाई कर दी. दोनों ने मिलकर सिर्फ 14.1 ओवर की साझेदारी में ही 210 रन (नाबाद) जोड़ दिए, जो इस फॉर्मेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है. पहले संजू ने 51 गेंदों में और फिर तिलक ने 41 गेंदों में अपना-अपना शतक पूरा किया. दोनों का इस सीरीज में ये दूसरा शतक था और एक ही पारी में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज (फुल मेंबर देश) बन गए. अगर भारतीय टीम ने ऐसी बैटिंग की तो साउथ अफ्रीका से भी इसकी ही उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अर्शदीप सिंह (3/20) और हार्दिक पंड्या (1/8) की घातक सीम बॉलिंग ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. ऐसा लगा ही नहीं कि ये पारी उसी पिच पर खेली जा रही है. सिर्फ 3 ओवर के अंदर ही दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज आउट कर दिए, जिसमें कप्तान एडन मार्करम और हेनरिख क्लासन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी शामिल थे. अर्शदीप ने पहले और तीसरे ओवर के अंदर ही 3 विकेट झटक लिए, जिससे साउथ अफ्रीका की हार तय थी. इसके बाद तो ट्रिस्टन स्टब्स (43), डेविड मिलर (36) और मार्को यानसन (29) छोटी-छोटी पारियां खेलकर सिर्फ हार के अंतर को कम ही कर सके. वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने बचे हुए बल्लेबाजों को 19वें ओवर तक पवेलियन लौटा दिया और पूरी टीम सिर्फ 148 रन पर ढेर हो गई.
Related Posts
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। सभी स्वस्थ…
रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच 23 से, टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 20 से
रांची, 19 फ़रवरी रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में 23 से 27 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड…
सिरदला- दीपावली में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई
सिरदला प्रखंड के महूगाय गॉंव में लक्ष्मी की प्रतिमा का खोइच्छा भरने के साथ नम आंखों से विदाई दी गई।…