ePaper

हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर, IPL खेलने पर भी संशय

भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया को घर पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या बाहर हो गए हैं. बताया कि हार्दिक पांड्या का अफगानिस्तान की सीरीज से बाहर होना तय है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं. इसको लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. हार्दिक पांड्या को वनडे विश्व कप 2023 के दौरान गेंदबाजी करते समय चोट लगी थी. हार्दिक इस चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे. ऑलराउंडर खिलाड़ी इस चोट से चलते ही पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर है. हार्दिक पांड्या अभी तक इस चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं. हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया है गुजरात टाइटंस जाने से पहले हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए सात सीजन खेले थे. हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने टीम की कमान सौंपी थी और उनकी अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा टीम दूसरे सीजन में फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.

Instagram
WhatsApp