प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके 92वें जन्मदिन पर बधाई दी। कांग्रेस नेता सिंह का जन्म 1932 में हुआ था। उनका जन्म पंजाब के गाह गांव में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। सिंह ने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवाएं दीं। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके दीघार्यु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’ मनमोहन सिंह ने 1991 से 1996 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था। उन्हें सरकार द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों के प्रमुख वास्तुकार होने का श्रेय दिया जाता है। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उनको बधाई दी। राहुल ने ट्वीट किया, ‘डॉ. मनमोहन सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे देश के भविष्य को आकार देने में आपकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता और निस्वार्थ सेवा मुझे और लाखों भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’ पूर्व पीएम राजीव गांधी की सरकार में वह 1985 से 1987 तक भारतीय योजना आयोग के प्रमुख के पद पर भी रहे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम किया। इसके अलावा वह 1982 से 1985 तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर भी रहे। इस दौरान उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में कई सुधार किए। जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
Related Posts
तमिलनाडुः टाटा कंपनी की मोबाइल फोन एसेसरीज पेंटिंग यूनिट में लगी आग
नई दिल्ली, 28 सितंबर तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर स्थित टाटा कंपनी की मोबाइल फोन एसेसरीज पेंटिंग यूनिट में…
चुनाव से पहले हरियाणा को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस…
अमेरिका में लगे आरोप के बाद अडानी ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला, नहीं पेश होंगे ये बॉन्ड
अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर ने ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में दायर एक…