ePaper

बगहा एक आईसीडीएस कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं को योजनाओं की दी गई जानकारी

एस हैदर
बाल विकास परियोजना कार्यालय बगहा के सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो.सोहैल अहमद के निर्देश के आलोक में दूसरे दिन बुधवार को  सेक्टर 04 तथा सेक्टर 03, 06 और 07 आदि की आगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईसीडीएस के प्रखंड समन्वयक शिव शांत कुमार और संबधित सेक्टर की महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका, निर्मला देवी, रानी कुमारी ने आईसीडीएस के सभी योजनाओं की जानकारी बैठक में सेविकाओं को दी गई। बैठक में सेविकाओं को गृह भ्रमण, विभिन्न पंजियों का अध्यतन संधारण, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र को खोलने व बंद करने, केन्द्रों की साफ सफाई, बेहतर रख रखाव,मेनू के अनुसार बच्चों को पोषाहार देने, ड्रेस कोड में रहने,प्रधानमंत्री मातृत्व उत्थान योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना समेत आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से करते रहने के लिए विभाग द्वारा सेविकाओं को निर्देशित किया गया। मौके पर एलएस प्रियंका, निर्मला देवी, रानी कुमारी , आईसीडीएस कार्यपालक सहायक विनोद कुमार, सेविका रीमा देवी,अंजू देवी,मुन्नी पांडेय,राधा देवी खुशबू कुमारी क्षमा,आरती,उषा देवी हमीदा बेगम,पुनिमा देवी,आशा देवी सहित तमाम सेविकाएं उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp