ePaper

मसान नदी ने लिया रौद्र रुप, तमकुही गांव में कटाव जारी, दहशत का माहौल

एस हैदर
लगातार तीन दिनों हुई मुसलाधार बारिश होने से मसान नदी अपनी विकराल रुप धारण कर उफान पर है। जिससे मसान नदी के तटीय गांवों में नदी की रौद्र रुप देख लोगों में बेचैनी बढ़ गई है कि कहीं मसान नदी तटीय गांवों को अपनी आगोश में नहीं ले। प्रखंड बगहा एक के सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई व तमकुही गांव में मसान नदी अपनी विकराल रुप धारण कर ली है। जिससे स्थानीय लोगों में भय एवं दहशत का माहौल बना है। मसान नदी की तेज धारा दोनों गांवों को प्रभावित कर दिया है। जिससे दोनों गांवों में बाढ़ की पानी घुस गया है, तथा आवागमन भी प्रभावित है। रायबारी महुअवा पंचायत के मुखिया मो आजाद तमकुही गांव के सगीर अहमद, औरंगजेब अंसारी, सिपाही मास्टर समेत झारमहुई गांव के नसीम अख्तर, सफीउर रहमान, बाढ बचाव संघर्ष समिति के खलीफ कुरैशी, पूर्व मुखिया शमशाद अली, शकील अहमद, रामनाथ पंडित, नन्हें मुखिया, दीनदयाल समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि लगातार बारिश होने से मसान नदी अपनी उफान पर है। तथा मसान नदी अपनी धारा को झारमहुई व तमकुही गांव के तरफ कर लिया है। मसान नदी के कहर से तमकुही गांव के पुरब – उत्तर दिशा स्थित बगीचा व कब्रिस्तान की कटाव जारी है।  मसान नदी के तटीय गांव के लोगों ने आपदा विभाग व जिला प्रशासन से राहत व बचाव कार्य कराने की मांग की है।
Instagram
WhatsApp