जिलास्तरीय अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश 01 अप्रैल से पूर्व के पैमाइश एवं निर्विवाद विरासत के सभी प्रकरणों को 15 मई तक निस्तारित कराया जाए –डीएम अधिकारी क्षेत्र में निकलकर जनता को दिलाएं न्याय –मा0 सासंद अलीगढ़ 19 अप्रैल रजनी रावत। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में इगलास तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप बाल्मीकि ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें व समस्याएं राजस्व से जुड़ी होती हैं। वर्तमान में गेहूं की फसल कट चुकी है, अधिकतर खेत खाली हैं। नाली, चकरोड, सार्वजनिक उपयोग को भूमि चिन्हांकन कर खाली करा लें। मा0 सांसद ने कहा की धारा-34 के मामलों में 35 से 45 दिनों के भीतर नामांतरण हो जाना चाहिए। तहसील में 46 वाद 3 से 5 वर्ष के मध्य लंबित चल रहे है। इसी प्रकार से धारा 24 मेडबंदी का कार्य तीन माह में हो जाना चाहिए। तहसील में 10 मामले 1 वर्ष से लंबे चल रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कि वह मेडबंदी प्रकरणों में फीस जमा कर दें। कुरा बंटवारे के लिए 6 माह का समय निर्धारित है, इसमें 11 प्रकरण 3 से 5 वर्ष के मध्य लंबित हैं। मा0 सांसद ने कहा कि अधिकारी जिले में काफी बेहतर ढंग से विभागीय दायित्वों को अंजाम दे रहे हैं। सभी अधिकारी क्षेत्र में निकलकर जनता को न्याय दिलाएं। जिलाधिकारी ने चिन्हित शिकायतों पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर उभयपक्षों को सुन गुण-दोष के आधार पर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराने के एसडीएम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैमाइश और बटवारों के मामलों में यदि कोई निर्णय हुआ है तो उसका अनुपालन राजस्व टीम के माध्यम से समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों की पहचान कर 01 अप्रैल से पूर्व के पैमाइश एवं निर्विवाद विरासत के सभी प्रकरणों को 15 मई तक निस्तारित करा दिया जाए। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि थाना आए प्रत्येक व्यक्ति की बात को सुना जाए। इस दौरान मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी, डीडीओ आलोक आर्य, एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी सहित जिलास्तरीय अधिकारियों ने भी जनशिकायतों का निस्तारण कराया। Share on FacebookTweetFollow usSave