गोपालगंज, मांझा प्रखंड अवस्थित माधव उच्च माध्यमिक विद्यालय में वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें शिक्षक और छात्रों ने अपने अपने मां के नाम पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक शमशाद अली और पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने फलदार पौधा लगाकर किया। इसके बाद शिक्षकों, छात्रों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर जल, जंगल और जमीन को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आम, जामुन, आंवला, अमरूद, बेल, पीपल आदि के पौधे लगाए गए। पौधा लगाते पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने शिक्षकों, छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि वृक्ष से ही पृथ्वी पर नदी, तालब, झरने बचे है। यदि वृक्ष नहीं लगे होते तो सम्पूर्ण मानव जीवन का अस्तित्व नहीं रहता। ऐसे में जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए, अपने प्राणों की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। पेड़ पौधे ऑक्सीजन की फैक्ट्री है। यही हमें मुफ्त में प्राण वायु प्रदान करते है। पर्यावरण मित्र ने सभी छात्रों को अपने जन्मदिन, माता पिता के शादी वर्षगांठ, शादी विवाह सहित अपने सभी उत्सवों के दिन पौधा लगाने के लिए भी प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक शमशाद अली ने कहा कि वन महोत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की गई है। अब सभी शिक्षक, छात्र और शिक्षकेत्तर कर्मी अपने नाम पर पौधा लगाकर परिसर को हरा भरा रखेंगे। साथ ही वन महोत्सव के अवसर पर विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों को पौधा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक तारकेश्वर कुंवर, रवि रंजन, स्मृति कुमारी, मनीषा कुमारी, रानी गुप्ता, प्रियंका सुमन, सबिता कुमारी, शुही पल्लवी, रिंकी कुमारी आदि सहित सभी छात्र, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी आदि थे।
