ePaper

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना में बहुआयामी प्रतियोगिताओं का आयोजन

दिनांक: 05 अगस्त 2025

पटना। दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2025 को सरस्वती विद्या मंदिरशास्त्री नगरपटना में एक दिवसीय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबंध लेखनवाद-विवादराखी निर्माणभजन-देशभक्ति गीतनृत्यचित्रकलापोस्टर निर्माण एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष डॉ. ऋचा दुबे ने की। इस अवसर पर विद्यालय की सचिव श्रीमती उर्मिला कुमारी, प्रचार्या श्रीमती रूपम रानी सहित विद्यालय के शिक्षकगण निभा कुमारीमधु मालतीसीमा कुमारीसविता शालिनीअंजु कुमारीमाधवी कुमारीअमृता सिंहअमित कुमारराकेश रंजनसुकांत जीमिथलेश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।

फाउंडेशन की ओर से डॉ. राकेश दत्त मिश्र (निदेशक)सुनीता पाण्डेय (निदेशिका) एवं रमेश कुमार चौबे (सदस्य) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों को अक्तूबर माह तक विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा, एवं नवम्बर माह में सभी विजेता प्रतिभागियों को एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा, जिसकी औपचारिक घोषणा अक्टूबर के अंत में की जाएगी।

प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी इस प्रकार हैं:

  • निबंध प्रतियोगिता: सूरज शंकर, वेद प्रकाश, कुंदन प्रसाद सिन्हा, आयशा कुमारी
  • वाद-विवाद प्रतियोगिता: अदिति सिंह, प्रत्युष, अन्नू कुमारी, अपर्णा कुमारी, मिनाक्षी झा, मानवी गुप्ता
  • राखी निर्माण प्रतियोगिता: श्रीविद्या भारती, मिष्टी, नैंसी कुमारी, शालू सिंह, सुकृति झा, नंदनी कुमारी, दिव्या कुमारी, वैष्णवी कुमारी, वैष्णवी राज, ज्योति कुमारी, साक्षी कुमारी
  • भजन व देशभक्ति गीत: लक्ष्य गुप्ता
  • नृत्य प्रस्तुति: शैल्वी (शिवतांडव), नंदनी, अन्नू, प्रत्युषा, प्रिया (मैं इतिहास का आईना हूँ), अंजली, काजल, मुस्कान, प्रिया (माय भवानी)
  • चित्रकला प्रतियोगिता: अशीम राज, लक्ष्य आर्य, शिवाय, सूरज कुमार, भूमि, अदिति कुमारी, आरोही कुमारी, अर्पिता श्रीवास्तव, भूमि प्रिया, अपराजिता राज, आकांक्षा राज, श्रीप्रिया, विद्या कुमारी, ॐ राज, वेदांत कुमार, शिवांश रॉय, हर्ष मिश्र, कुमार श्रीवंश, शंवी कुमारी, सक्षम आर्य, ऋषभ राज, चैतन्य
  • पोस्टर प्रतियोगिता: रिया कुमारी (पर्यावरण), राखी कुमारी (स्वतंत्रता दिवस)
  • भाषण प्रतियोगिता: साक्षी कुमारी, निशा भारती, श्रृष्टि कुमारी, अंकित कुमार, अयांश सिंह, श्लोक मिश्र, अदिति सिंह, मीनाक्षी झा, मानवी गुप्ता

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई, जिससे वातावरण पवित्र एवं प्रेरणास्पद बन गया। यह आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनमें संस्कारदेशप्रेम एवं सामाजिक चेतना का विकास करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।

Instagram
WhatsApp