ePaper

जम्मू के उधमपुर में सीआरपीएफ का ट्रक खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत और 15 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इलाके के कंडवा के पास एक सीआरपीएफ वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। उधमपुर, एडिशनल एसपी संदीप भट ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  का वाहन सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा। इससे तीन जवानों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई। उस समय जवान बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। वाहन में अर्धसैनिक बल की 187वीं बटालियन सवार थी। बसंतगढ़ हादसे में बलिदान हुए दो जवानों की पहचान कॉन्स्टेबल आनंद कोच, 137 वाहिनी , हेडकांस्टेबल अरविंद सिंह, 187 वाहिनी के रूप में हुई है। घायल जवानों को बसंतगढ़ से एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एडीसी उधमपुर प्रेम सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा सवा दस बजे हुए इस हादसे के बाद एक घंटे में सभी घायलों को खाई से रेस्क्यू कर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कच्ची सड़क और खराब मौसम दुर्घटना का कारण हो सकता हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद फौरन राहत व बचाव अभियान चला कर घायलों की मदद कर अहम व सराहनीय भूमिका निभाई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय द्वारा घटना पर ट्वीट किया गया कि उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Instagram
WhatsApp