पटना, बिहार जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आज ‘बिहार लेनिन’ अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी की शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जनता दल (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री डाॅ0 दिलीप जयसवाल, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री अनिल कुमार, श्री वीरेंद्र सिंह दांगी सहित जदयू एवं एनडीए के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद ने अपना संपूर्ण जीवन शोषितों, वंचितों और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक अन्याय और असमानता के विरुद्ध संघर्ष करते हुए हमेशा दबे-कुचले समाज को आवाज़ दी। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इतिहास की हर उस पंक्ति में, जहाँ शोषितों और वंचितों के हक़-हुकूक की चर्चा होगी, वहाँ बाबू जगदेव प्रसाद का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनके विचारों और समाजवादी मूल्यों को अपनी नीतियों और कार्यक्रमों में आत्मसात कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का कार्य किया है।
