ePaper

आपके पांच मिनट +350 मि. लीटर खून बचा सकता है एक ज़िन्दगी – महासचिव

अलीगढ़ 28 अक्टूबर फैसल खान।जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ डॉक्टर्स टीम के सहयोग से आगामी 03 नवंबर 2025 को सकीना लॉज चौराहा खटीकान, अपर फोर्ट  रोड अलीगढ़ में सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक रक्तदान शिविर/BLOOD DONATION CAMP का आयोजन किया जाएगा। फाउण्डेशन के महासचिव डॉक्टर स्वालेहीन अख्तर ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है और रक्तदान करने के लिए ना ही ज़्यादा खाना खाने एवं ताक़त की ज़रूरत होती है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी की ज़िन्दगी बचाकर चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। बताया कि आपके सिर्फ पांच मिनट + 350 मिली लीटर रक्त/खून  = के बराबर एक ज़िन्दगी हो सकती है। उन्होंने ने कहा कि रक्तदान करने से नकारात्मक विचार एवं हार्ट अटैक आदि बीमारियॉ नहीं होतीं। महानगर अध्यक्ष राशिद अली ने सभी पदाधिकारी व सदस्यों से रक्तदान करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। मुख्य रूप से श्री मो इरशाद, मो उमैर,फैसल खान, हामिद , सदफ खान, मोजूद रहे।
Instagram
WhatsApp