बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 31.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. उधर, फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के फारबिसगंज कॉलेज में बूथ संख्या 198 पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच पोस्टर लगी गाड़ी को लेकर नोकझोंक हुई. गया में डॉक्टर प्रेम कुमार साइकिल से मतदान करने पहुंचे. वह गया विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी हैं. प्रेम कुमार ने बूथ संख्या 159 पर मतदान किया. मतदान करने से पहले बूथ के समीप मंदिर में पूजा अर्चना की.भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा, “जनता से मेरी एक ही अपील है जो मैं शुरूआत से ही कर रहा हूं कि 20 साल की सरकार को जनता ने देखा. कोई काम नहीं हुआ, शिक्षा नहीं है, स्वास्थ्य नहीं है और रोजगार नहीं है. लोग पलायन करके बिहार से बाहर जा रहे हैं. हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए एक-एक वोट दीजिए.” उधर, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मतदान किया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान किया गया. अररिया में 15:34. अरवल- 14.95, औरंगाबाद- 15.43 बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सुबह से करीब-करीब एनडीए के सभी उम्मीदवारों से बात करने का मौका मिला. चारों तरफ बहुत अच्छा माहौल है. सभी बूथों पर लंबी लाइन लग गई है. मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि अपना मतदान अवश्य करें…” पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “कई बूथों पर मतदाताओं पर लाठी चार्ज किया जा रहा है. कई बूथों पर मशीन खराब है. लोकतंत्र में ये गलत है… सीमांचल कोसी जिसके साथ खड़ा रहता है सरकार उसकी बनती है.” उधर, बिहार के सुपौल में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के तहत वोट डाला. बिहार में विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान है. पूर्णिया सदर विधानसभा के बूथ संख्या 89 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई थी. जिसकी वजह से मतदान शुरू होने में देरी हो गई. बांग्ला मध्य विद्यालय भट्ठा पोलिंग बूथ पर मशीन को सुधार दिया गया है. किशनगंज शहर के रूईधासा बूथ संख्या 329 पर ईवीएम भी ठीक कर दी गई है. तो वहीं, सीतामढ़ी बूथ संख्या 293 की भी EVM को ठीक किया जा रहा है. बिहार चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 122 पर मतदान शुरू हो गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा, “सभी से अनुरोध है कि दूसरे चरण में 75% से ऊपर मतदान अवश्य करें. आपका मतदान बिहार के गरीबों को मुफ्त अनाज देता है. मुफ्त इलाज की व्यवस्था देता है. मुफ्त बिजली की व्यवस्था देता है. प्रत्येक महिला के खाते में 10 हजार जाते हैं. सभी से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें…” बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज (11 नवंबर) 20 जिलों की 122 सीटों पर शुरू चुका है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान के लिए 45,399 केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की करीब 1,000 कंपनियां (लगभग 1 लाख जवान) पहले से ही तैनात हैं. इसके अलावा, 60,000 से अधिक बिहार पुलिस कर्मी और होमगार्ड सहित डेढ़ लाख अन्य कर्मी चुनावी ड्यूटी में लगे हैं. दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. DGP विनय कुमार ने सभी SP को संवेदनशील इलाकों, मतदान केंद्रों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं. DGP ने बताया कि केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमें गश्त बढ़ा रही हैं. सीमा क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और सामान्य केंद्रों पर शाम 6 बजे तक चलेगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी.
