ePaper

ममूद नगर में एसआईआर फार्म वितरण कैंप, मतदाताओं की गलतफहमियां दूर करने का प्रयास

अलीगढ़, 14 नवम्बर सदफ खान।
चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएलओ द्वारा जगह-जगह चलाए जा रहे एस.आई.आर. (Special Summary Revision) अभियान के तहत आज ममूद नगर रोरावर में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व गुलजार अहमद द्वारा किया गया।
गुलजार अहमद ने बताया कि कैंप में ममूद नगर रोरावर की सभी भाग संख्याओं के मतदाताओं को उनके एसईआर फार्म वितरित किए गए। साथ ही एसईआर को लेकर लोगों में फैली विभिन्न गलत धारणाओं को दूर किया गया। उन्होंने बताया कि फातिमा मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ से पहले भी मतदाताओं को एसईआर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसके बाद मुराद बच्चन के निवास पर सभी बीएलओ मौजूद रहे और मतदाताओं को फार्म बांटे गए।
गुलजार अहमद ने बताया कि महबूब नगर रोरावर गरीब एवं मजदूर वर्ग का इलाका है, जहां अधिकांश लोग सुबह जल्दी ही रोज़ी-रोटी के लिए निकल जाते हैं, जिसकी वजह से सामान्य दिनों में घरों पर मतदाता नहीं मिल पाते। इसी कारण विशेष रूप से जुम्मे के दिन कैंप का आयोजन किया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को फार्म उपलब्ध कराए जा सकें। यहां की महिलाएं भी कारखानों में काम करती हैं और सुबह-सवेरे घर से निकल जाती हैं, इसीलिए उन्हें फार्म उपलब्ध कराने के लिए मुराद बच्चन के सहयोग से विशेष व्यवस्था की गई।
Instagram
WhatsApp