ePaper

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर हुआ धमाका, 9 की मौत, 27 घायल,

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात लगभग 11:20 बजे एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 27 लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज नौगाम के साथ-साथ छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक इलाके तक सुनाई दी. धमाके के बाद पुलिस स्टेशन परिसर में आग लग गई और एक दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए. आसपास के घरों की खिड़कियां चटक गईं और लोगों में डर का माहौल बन गया. यह धमाका तब हुआ जब एफएसएल टीम, पुलिस और तहसीलदार मिलकर फरीदाबाद से जब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक के नमूनों का निरीक्षण कर रहे थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह कोई आतंकी हमला नहीं बल्कि निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा लगता है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह पुलिस स्टेशन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद के सफेदपोश टेरर मॉड्यूल की जांच का केंद्र था. हाल ही के दिनों में पुलिस ने विभिन्न राज्यों से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं मामलों के चलते फरीदाबाद से 360 किलो विस्फोटक सामग्री को भी नौगाम थाने में लाया गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि पूरा विस्फोटक यहां रखा गया था या इसका सिर्फ एक हिस्सा. विस्फोट के बाद थाना परिसर में आग तेजी से फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने दूर से ऊंची लपटें उठते देखीं और कुछ लोगों के शव भी दिखाई दिए. पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र को सील कर दिया और किसी को भी घटना स्थल के पास जाने नहीं दिया जा रहा है. फायर ब्रिगेड और पैरामिलिट्री बल मौके पर तैनात हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. घायल लोगों को SMHS अस्पताल, उजाला सिग्नस और 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा हाल ही में फरीदाबाद और दिल्ली में मिले विस्फोटक और ब्लास्ट घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियों के लिए नया चिंता का विषय बन गया है.

Instagram
WhatsApp