ग्रामीण युवाओं को स्वावलंबन की राह दिखा रहा है खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
इगलास-गोंडा में ग्रामोद्योग योजनाओं पर जिला स्तरीय जागरूकता शिविर संपन्न
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता शिविर में बढ़-चढ़कर की भागीदारी
अलीगढ़ 17 नवम्बर फैसल खान। उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और युवक-युवतियों एवं ज़ीरो पॉवर्टी लाइन के अंतर्गत चिन्हित पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील इगलास एवं विकास खण्ड गोंडा के ग्राम पीपली में किया गया।
जागरूकता शिविर का संचालन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती संजीदा बेगम द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की सभी योजनाएँ अत्यंत लाभप्रद हैं और इनके माध्यम से युवा अपने ही गाँव में उद्योग स्थापित कर स्वयं के साथ अन्य ग्रामीणों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र से शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोका जा सकता है।
उपस्थित युवाओं एवं आमजन के प्रश्नों के समाधान के लिए प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई, जिसमें उनकी जिज्ञासाओं का तत्काल निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से नए उद्योग लगाने पर बैंक लोन के साथ 25 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। उत्पादन इकाइयों के लिए 20 लाख और सेवा इकाइयों के लिए 50 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में राज्य सरकार द्वारा नए उद्योग व व्यवसाय शुरू करने पर 5 से 15 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी और युवाओं, महिलाओं व विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किए जाते हैं।
