ePaper

संसद भवन में कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी की बैठक, शशि थरूर नहीं हुए शामिल

कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में बैठक की, इस बैठक से तिरुवनन्तपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर नदारद रहे. पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी के ऑडिटोरियम हॉल में ये बैठक बुलाई गई थी. लंबे समय से थरूर और कांग्रेस के बीच कुछ अनबन की खबरें आती रही हैं, हालांकि इस बैठक में शामिल नहीं हो पाने के लिए पहले ही अपनी अनुपलब्धता के बारे में पार्टी को बता दिया था. इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से पिछले कुछ महीनो में वोट चोरी/SIR पर प्रदर्शन किया है उसका असर सत्ता पक्ष पर साफ दिख रहा है. अमित शाह हड़बड़ाए हुए है और यह संसद भवन में उनको देखकर के भी लगा है. उन्होंने आगे कहा कि वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को देखने पर भी लगता है कि हमारा मुद्दा कामयाब रहा. खबर है कि तिरुवनन्तपुरम सांसद शशि थरूर इन दिनों रूस में है और वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने मॉस्को गए हैं. फिर भी उनके कांग्रेस से तल्खी के कई कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पिछली कई बैठकों से वह नदारद रहे हैं.

Instagram
WhatsApp