ePaper

अध्यक्ष उषा दूबे ने इंजीनियर के साथ हॉल निर्माण पर की मंत्रणा

पटना: श्री श्री भारत माता मंदिर, लंगरटोली चौराहा, पटना-4 की अध्यक्ष उषा दूबे ने रविवार को मंदिर के ऊपर हॉल निर्माण के लिए पटना के बेहतरीन इंजीनियरों के साथ मंत्राणा की । इस अवसर पर उनके साथ न्यास समिति के सात सदस्य भी मौजूद थे। जब कि एक अन्य सदस्य किसी कारणवश अनुपस्थित थे। उषा दूबे एवं उनके पति प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य, समाजसेवी एवं लंगरटोली स्थित दूबे क्लिनिक के निदेशक डॉ. सुनील कुमार दूबे ने इंजीनियर के साथ निचले तल से लेकर छत तक का जायज़ा लिया । इसके उपरांत इंजीनियर को निर्देश दिया कि वह दो दिनों में हॉल का नक्शा बना लें । ताकि यथाशीघ्र गरीबों के लिए हॉल का निर्माण हो सके। जहाँ गरीब हिन्दू परिवार अपने लड़के-लड़कियों का छेका, शादी-विवाह इत्यादि कर सकेंगे । हॉल गरीब हिन्दू परिवारों को बिलकुल निःशुल्क मिलेगा। यही नहीं, चूँकि मंदिर 554 वर्गपफीट में है, इसलिए गरीब हिन्दू परिवार शादी-विवाह की अन्य रस्में तथा बारातियों का खान-पान डॉ. सुनील दूबे के सुभाष मार्केट की छत के ऊपर कर सकेंगे । यह भी बिलकुल मुफ्रत होगा। उषा दूबे एवं उनके पति डॉ. दूबे ने बताया कि चूँकि सोमवार से सावन शुरु हो रहा है, अतः सावन के महीने में कोई ऐसा निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा, जिससे भक्तों को पूजा-पाठ में कठिनाई हो । सावन खत्म होते ही हॉल निर्माण का कार्य यु( स्तर पर प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अध्यक्ष उषा दूबे एवं उनके पति डॉ. सुनील दूबे ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 15 अगस्त, 1926 को हुई थी। यह मंदिर प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर है। आगामी 13 अगस्त को न्यास समिति के सदस्य रणध्ीर आर्य एवं उनकी पत्नी अंजू आर्य यहाँ शंकर, गणेश, कार्तिक भगवान एवं नौ माताओं की पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण करेंगे ।
उषा दूबे एवं उनके पति डॉ. सुनील कुमार दूबे ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस 15 अगस्त को हर वर्ष उनके द्वारा पूजा-अर्चना एवं भंडारा का आयोजन किया जाता हैै। इस वर्ष भी 15 अगस्त को भव्य पूजा अर्चना एवं भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उषा दूबे एवं डॉ. दूबे ने पटना वासियों से आग्रह किया कि वह कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें। डॉ. दूबे ने बताया कि मंदिर में भारत माता की मूर्ति की स्थापना श्रीमती उषा किरण, पति-श्री विजय कुमार द्वारा की गयी थी ।

Instagram
WhatsApp