ePaper

एसएसबी के 65वीं वाहिनी द्वारा 27 ग्रामीणों को बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समापन

एसएसबी के 65वीं वाहिनी बेतिया बगहा द्वारा “मानव संसाधन विकास कार्यक्रम” के अंतर्गत 20 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 10 जून हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम बेथाहनी दोन स्थित विद्यालय भवन में किया गया।यह प्रशिक्षण दिनांक 19 मई  से 10 जून तक ग्राम बेथाहनी दोन, बेलाटांडी दोन झंझरी दोन और पिपरा दोन से चयनित 27 ग्रामीण युवक-युवतियों के लिए आयोजित किया गया था । इस अवसर पर अभिषेक सुहाने, उप कमांडेंट, 65वीं वाहिनी स.सी.बल बेतिया ने मुख्य अतिथि आशुतोष हाजरा, जिला परिषद सदस्य को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित अपने अनुभव साझा किए गए तत्पश्चात आशुतोष हाजरा, जिला परिषद सदस्य ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों,विशेषकर युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें जीविकार्जन हेतु सक्षम बनाने की सराहना की।इसी क्रम में अभिषेक सुहाने,उप कमांडेंट की अगुवाई में मुख्य अतिथि महोदय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अभिषेक सुहाने, उप कमांडेंट,65वीं वाहिनी एसएसबी रुपिन यादव, सहायक कमांडेंट, शुभम नीरज, उपाध्यक्ष,थारू कल्याण प्रशिक्षण संस्थान, हरनाटांड,लाल मियां गुमास्ता, बेलाटांडी दोन सुरेंद्र पंडित,वार्ड सदस्य,पिपरा दोन और पत्रकार बंधु, प्रशिक्षणार्थी, ग्रामीणजन, प्रशिक्षक तथा सशस्त्र सीमा बल के जवान उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp