बिहार और झारखंड एनसीसी निदेशालय के 70 समर्पित नेवल एनसीसी कैडेट्स का एक समूह 1 बिहार नेवल यूनिट एनसीसी के कुशल समन्वयन के तहत आयोजित अति महत्वाकांक्षी नौका अभियान पर निकला है I इस अभियान के सदस्यों का मिशन पटना से भागलपुर तक गंगा नदी के 250 किलोमीटर के चुनौतीपूर्ण मार्ग को पार करना है जो न केवल भीषण गर्मी बल्कि गंगा नदी की उफनती लहरों से लड़ते हुए लक्ष्य के प्रति अग्रसर होने का सन्देश देता है I वैसे तो वास्तविक दृष्टिकोण से यह एक कठिन प्रयास सा दिखता है परन्तु नौकायन के सभी युवा कैडेट्स अपने हौसले की उड़ान से मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को झेलते हुए भागलपुर की ओर निरंतर बढ़ रहे हैं I इस नौकायन टीम में बिहार और झारखंड से क्रमश: 35-35 कैडेट्स शामिल हैं, जो बिहार एवं झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं I
15 अक्टूबर 2025 को मटिहानी में इस नौका अभियान का फ्लैग ऑफ़ समारोह अति महत्त्वपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जिसका नेतृत्व 1 बिहार नेवल एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने मटिहानी में किया I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल साहसिक कार्य के बारे में नहीं, अपितु हमसबों की पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति ध्यानाकर्षण से सम्बंधित है I
इस अवसर पर 16 अक्टूबर की सुबह कैडेट्स ने स्थानीय लोगों को पवित्र गंगा नदी की शुद्धता के संरक्षण के महत्त्व के बारे में शिक्षित एवं जागरूक करते हुए मुंगेर के सोझी घाट पर एक बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाने की योजना बनाई I उनकी योजना अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि उन्होंने अपने अभियान को निरंतर जारी रखने पर ध्यान केंद्रित किया है I ये कैडेट्स मुंगेर से प्रस्थान करके सुल्तानगंज के रास्ते भागलपुर की ओर बढ़ेंगे I यह लंबी रमणीय और अविस्मरणीय यात्रा स्वस्थ और संरक्षित गंगा संरक्षण के साथ-साथ एक बेहतर समाज के प्रति कैडेट्स के अटूट संकल्प के सफल प्रतियोगिता का प्रमाण है I
इस अवसर पर नौका अभियान की निर्बाध सफलता के लिए 1 बिहार नेवल यूनिट के कुशल ए.एन.ओ, साहसिक पी. आई. स्टाफ एवं अनुशासित सिविलियन स्टाफ मौजूद थे I
15 अक्टूबर 2025 को मटिहानी में इस नौका अभियान का फ्लैग ऑफ़ समारोह अति महत्त्वपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जिसका नेतृत्व 1 बिहार नेवल एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने मटिहानी में किया I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल साहसिक कार्य के बारे में नहीं, अपितु हमसबों की पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति ध्यानाकर्षण से सम्बंधित है I
इस अवसर पर 16 अक्टूबर की सुबह कैडेट्स ने स्थानीय लोगों को पवित्र गंगा नदी की शुद्धता के संरक्षण के महत्त्व के बारे में शिक्षित एवं जागरूक करते हुए मुंगेर के सोझी घाट पर एक बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाने की योजना बनाई I उनकी योजना अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि उन्होंने अपने अभियान को निरंतर जारी रखने पर ध्यान केंद्रित किया है I ये कैडेट्स मुंगेर से प्रस्थान करके सुल्तानगंज के रास्ते भागलपुर की ओर बढ़ेंगे I यह लंबी रमणीय और अविस्मरणीय यात्रा स्वस्थ और संरक्षित गंगा संरक्षण के साथ-साथ एक बेहतर समाज के प्रति कैडेट्स के अटूट संकल्प के सफल प्रतियोगिता का प्रमाण है I
इस अवसर पर नौका अभियान की निर्बाध सफलता के लिए 1 बिहार नेवल यूनिट के कुशल ए.एन.ओ, साहसिक पी. आई. स्टाफ एवं अनुशासित सिविलियन स्टाफ मौजूद थे I
