पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 729 के इंजन में खराबी आ गई। इस वजह से इस फ्लाइट पर सवार 185 यात्रियों को उतारा गया और अराइवल में लाया गया। देरी होने की वजह से यात्री हंगामा करने लगे। वे दूसरी फ्लाइट से ले जाने की मांग पर अड़े थे। इस दौरान एयरलाइंस कर्मियों से यात्रियों की तीखी बहस और नोकझोंक हुई। सीआईएसएफ के जवानों ने किसी तरह यात्रियों को शांत कराया। इधर, इंजन में आई खराबी को ठीक करने में इंजीनियर जुट गए। करीब तीन घंटे में इंजन में आई खराबी को ठीक कर लिया गया। उसके बाद यह फ्लाइट 2 घंटे 24 मिनट की देरी से 1:24 पर 176 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। 9 यात्रियों ने टिकट वापस करा दिया। यात्री दूसरा विमान मंगाने के लिए हंगामा कर रहे थे। किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर करीब साढ़े तीन घंटे यात्री फंसे रहे।
