ePaper

बगहा एसडीएम ने बगहा एक प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

एस हैदर
बगहा, अंचल कार्यालय मे गुरुवार को एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। निरीक्षण के क्रम मे एसडीएम ने अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय मे सभी कर्मियों और अधिकारियों को एकसाथ अपने समक्ष उपस्थित रहने के लिए कहा। एसडीएम ने सबसे पहले अंचल से संबंधित म्युटेशन, अपग्रेडेशन, ऑनलाइन जमीन की मापी के अलावा सभी कार्यों को तीव्र गति से करने और लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। सीमांकन लंबित होने पर कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं एसडीएम ने प्रखंड कर्मियों से कहा की वह पंचायतों मे सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा से वृक्षारोपण, सोखता और पंद्रहवीं वित्त के पैसे से संचालित सभी योजनाओं का प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक घर में पहुंचने के लिए कहा। प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में मौजूद नहीं रहने पर नाराज दिखी। एसडीएम ने निर्देश देते हुए यह भी कहा की सभी अधिकारी और कर्मी नियमित रूप से निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अपने-अपने कार्यालय में मौजूद रहे अन्यथा उन पर विभागीय के की जाएगी। इस दौरान बीडीओ प्रदीप कुमार,अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव,कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता,बीसी संजय कुमार,प्रमुख चंद्रावती देवी आम जनता झपसी मांझी,अमरेंद्र झा,शैलेन्द्र प्रसाद,अनिल कुमार,उसमान मिया बीडीसी,मुकेश पटेल,विवेक कुमार,हाफिज अली आदि उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp