( बेगूसराय) बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 स्थित सत्ती चौरा मोहल्ला में बीती रात में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का दम घुटाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । वहीं बुजुर्ग की मौत का मामला संदिग्ध रहने के कारण एफ एस एल की टीम का भी सहारा पुलिस प्रशासन ने लिया है । हत्या का आरोप स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक के पोस्पालक लिए हुए पुत्र के पुत्र (पोता) पर लगाया गया है। जो घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गया है । बलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जिला सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम होकर शव परिजनों को सौंप दिया गया । पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मामला संदिग्ध होने के कारण जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे मृतक कैलाश शर्मा उम्र लगभग 72 वर्ष पिता स्वर्गीय सत्यनारायण शर्मा प्रतिदिन के तरह रात भी अपने कमरे में था। तभी पड़ोस की एक लड़की के द्वारा खाना देने गई थी। तभी दरवाजा बंद पाए जाने पर दरवाजे के सुराख (छेद) से देखी के अंदर मृतक का मुंह पोस्पालक पोता चंदन शर्मा मृतक कैलाश शर्मा के मुंह को दबा रहा था। हल्ला करने पर घटना को अंजाम देकर दरवाजा खोलकर चंदन शर्मा फरार होने में सफल हो गया। तब तक कैलाश शर्मा की दम घुटने से मृत्यु हो गई। ऐसा स्थानीय लोगों एवं प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है। मृतक कैलाश शर्मा की पत्नी 14 वर्ष पहले ही मर चुकी है ।कैलाश शर्मा को कोई वंश नहीं रहने के कारण अपने परिवार से ही गोपी शर्मा को गोद लिया था। जिसका पुत्र चंदन शर्मा पर आरोप है के उक्त घटना को अंजाम दिया है। पुलिस चंदन शर्मा की तलाश में जुट गई है। चंदन शर्मा से मृतक कैलाश शर्मा का हमेशा लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट भी किया करता था। चंदन शर्मा हमेशा नशे की हालत में रहता था तथा जुआ इत्यादि कई गलत कार्यों में संलिप्त रहता था। जिससे कैलाश शर्मा काफी नाराज़ रहते थे । सोमवार की सुबह में एफएसएल की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई और नमूना एकत्र करने में लगी हुई थी। घटनास्थल पर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी, थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार, संजीव कुमार साहित्य पुलिस बल मौजूद थे। डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि मामला मृतक का संदिग्ध रहने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही करने की घटना सामने आएगी के किस प्रकार से कैलाश शर्मा की मृत्यु हुई है।
