प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की धरती से एक बार फिर बड़ा सियासी और विकासात्मक संदेश देने की कोशिश करेंगे। पीएम मोदी दरभंगा एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं। वे मोतिहारी कुछ देर में पहुंचे, जहां गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 7217 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इस मंच से न सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे , बल्कि 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। जनसभा में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं मोतिहारी पहुंच गए हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जदयू का गठबंधन पूरी ताकत से मैदान में उतर चुका है। पीएम मोदी ने ‘विकास’ को जनभावनाओं से जोड़ने की कोशिश करते हुए पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को आर्थिक सहायता की किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं। यह दौरा भले ही सरकारी योजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण के नाम पर हो, लेकिन हर बात, हर योजना और हर मुस्कान में एक चुनावी संदेश छिपा है —बिहार की राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी की पकड़ आज भी बरकरार है और 2025 की रणनीति अब साकार होती नजर आ रही है।
