ePaper

राहुल पोद्दार हत्याकांड का एसपी मनीष ने किया खुलासा,तीन बदमाश लूट की राशि 160100 रुपए के साथ गिरफ्तार,

बीते 09 अप्रैल 2025 को लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के पास बदमाशों के द्वारा बड़ी बलिया के रहने वाले राहुल पोद्दार की गोली मारकर की गई हत्या एवं लूट मामलें का पुलिस टीम एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा उद्भेदन उद्भेदन किया गया। घटना  में संलिप्त 03 बदमाशों को पनसल्ला गांव के पास से 02 देशी कट्टा, 08 जिंदा कारतूस, नगद 1,60,100 रूपया एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मनीष ने बताया कि बीते 9 अप्रैल 2025 को लाखो इलाके के पनसल्ला स्थित एन एच 31 पर दिन के करीब 3 बजे  बलिया थाना इलाके के बड़ी बलिया के रहने वाले रामशीष पोद्दार के पुत्र राहुल पोद्दार अपने  एक बैग में 05 लाख रूपये लेकर मोटरसाईकिल से बेगूसराय से अपने घर  बड़ी बलिया सिकंदर पोद्दार के साथ जा रहे थे।उसी दौरान रास्ते में पनसल्ला ढाला के निकट  एन एच 31 पर एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 बदमाशों के द्वारा ओवरटेक कर इनके मोटरसाईकिल को रोककर राहुल पोद्दार को गोली मारकर उसके पास में मौजूद बैग सहित 5 लाख रूपये लेकर भाग गया। इस संबंध में दिए गए आवेदन पर लाखो थाना कांड सं0-68/25 के तहत धारा-309(6)/103 (1) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में लाखों थाने की पुलिस टीम एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन के क्रम में 23 मई को एक गुप्त सूचना मिली की तीन बदमाश एक मोटरसाईकिल से हथियार कारतूस के साथ पनसल्ला की ओर जा रहा है। पुलिस टीम के द्वारा पनसल्ला ग्रामीण सड़क के पास पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम  शैलेश कुमार पे०-सूचित यादव सा०-दनौली फुलवड़िया थाना-बलिया, 02. रामलगन कुमार पे०-परमानंद यादव सा० दनौली फुलवड़िया थाना-बलिया एवं 03. शुभम कुमार पे०-सिकदर पोद्दार सा०-बड़ी बलिया थाना-बलिया सभी जिला-बेगूसराय बताए। विधिवत तलाशी में 01 अवैध देशी कट्टा, 06 कारतूस, 1500 रूपया बरामद हुआ जिसे मोटरसाईकिल सहित विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए तीनों बदमाशों से पूछताछ करने पर इनलोगों के द्वारा बताया गया की अपने एक अन्य सहयोगी साथी के साथ मिलकर 9 अप्रैल 2025 को बलिया के राहुल पोद्दार जो बेगूसराय से एक बैग में रूपये लेकर अपने घर जा रहा है जिसपर सभी लोग मिलकर योजनानुसार पनसल्ला ढ़ाला के निकट ओवरटेक करते हुए गाड़ी को रोकवाया एवं राहुल पोद्दार को गोली मारकर रूपये सहित बैग लेकर भाग गए थे। हथियार को बलिया थाना क्षेत्र के एक बगीचे में छिपा दिए एवं खगड़िया इलाके ननकु टोला स्थित बाँध के पास लूटे गए रूपये का बंटवारा किए तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को गंगौर (खगड़िया) स्थित एक रिश्तेदार के यहाँ छिपा दिया। तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए अपराधकर्मियों के निशानदेही पर बलिया क्षेत्र के दनौली फुलवड़िया स्थित अभियुक्त शैलेश कुमार के घर से लूटे गए रूपये में से 01 लाख 58 हजार 600 रूपया बरामद किया गया एवं जयंती पेट्रोल पंप के सामने एक बगीचा स्थित झाडी के पास से मिट्टी में छिपाकर रखा हुआ एक काला प्लास्टिक में घटना में शामिल एक देशी कट्टा एवं 02 कारतूस बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया। पुनः पुलिस टीम के द्वारा घटना के समय प्रयुक्त मोटरसाईकिल को पकड़ाए बदमाश रामलगन कुमार के रिश्तेदार गंगौर (खगड़िया) स्थित घर से बरामद किया गया।  हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया के निवासी सूचित यादव के 20 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार, परमानंद यादव उर्फ प्रमोद यादव के 22 वर्षीय पुत्र रामलगन कुमार एवं बड़ी बलिया के निवासी सिकंदर पोद्दार के 24 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार रूप में हुई है।
Instagram
WhatsApp